लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज के घर में चोरी, लाखों के जेवरात और नकदी गायब

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 21, 2018 17:39 IST2018-06-21T17:39:33+5:302018-06-21T17:39:33+5:30

शिवपाल सिंह के उत्तर प्रदेश के जालौन स्थित पुस्तैनी घर में लाखों की चोरी हुई। बुधवार देर रात चोरों ने 1.5 से दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 60 हजार रुपये नकद पर लेकर फरार हो गए।

Robbery held at residence of Shivpal Singh judge CBI special court | लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज के घर में चोरी, लाखों के जेवरात और नकदी गायब

लालू यादव को सजा सुनाने वाले जज के घर में चोरी, लाखों के जेवरात और नकदी गायब

रांची, 21 जून: चारा घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सजा सुनाने वाले सीबीआई के तत्कालीन विशेष जज शिवपाल सिंह के घर 20 जून की देर रात चोरी हुई।  जज शिवपाल सिंह वर्तमान में गोड्डा में जज के रूप में पदस्थापित हैं।

शिवपाल सिंह के उत्तर प्रदेश के जालौन स्थित पुस्तैनी घर में लाखों की चोरी हुई। बुधवार देर रात चोरों ने 1.5 से दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 60 हजार रुपये नकद पर लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

गैंगवार के डर से सूना पड़ा दिल्ली का यह गांव, 16 साल के लड़के को सरेआम दागी गईं थीं 18 गोलियां

शिवपाल सिंह का पुस्तैनी घर जालौन कोतवाली के शेखपुर खुर्द ग्राम में है। गांव में उनके भाई रहते हैं। बुधवार रात जज के भाई सुरेंद्र पाल अपने घर के अन्य लोगों के साथ छत पर सो रहे थे। गुरुवार सुबह जब वह सोकर उठे और नीचे आए तो उन्होंने देखा कि सारा बिखरा पड़ा है। उन्होंने बताया कि चोर घर में रखे हुए 60 हजार के जेवर और करीब 1.50 लाख रुपए की नकदी उठा ले गए है।



 

इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। डॉग स्कवॉयड ने भी घटनास्थल का मुआयना किया है। फिलहाल चोर अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Robbery held at residence of Shivpal Singh judge CBI special court

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे