MP Road Accident: झाबुआ में इको कार पर पलटा सीमेंट से भरा ट्रक, 9 लोगों की मौत

By मुकेश मिश्रा | Updated: June 4, 2025 13:06 IST2025-06-04T13:05:17+5:302025-06-04T13:06:22+5:30

MP Road Accident: हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

road accident in MP 9 people died when cement filled trolley overturned on van car | MP Road Accident: झाबुआ में इको कार पर पलटा सीमेंट से भरा ट्रक, 9 लोगों की मौत

MP Road Accident: झाबुआ में इको कार पर पलटा सीमेंट से भरा ट्रक, 9 लोगों की मौत

MP Road Accident:  मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मेघनगर थाना क्षेत्र के संजेली रेलवे फाटक के पास उस वक्त हुआ, जब एक सीमेंट से भरा ट्राला अनियंत्रित होकर एक मारुति ईको वैन पर पलट गया। वैन में कुल 11 लोग सवार थे, जो पास के गांव शिवगढ़ महुड़ा, देवीगढ़ और मोवड़ा के रहने वाले थे। ये सभी लोग कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे।

पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ला ने बताया कि ट्राला मेघनगर तहसील क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के पास एक अस्थायी सड़क से गुजर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और एक मारुति ईको वैन पर गिर गया। इस वाहन में 11 लोग सवार थे, जिनमें से नौ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।" हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मृतकों की पहचान शिवगढ़ महुड़ा के मुकेश खापेड़ (40), सावली खापेड़ (35), विनोद खापेड़ (16), पायल खापेड़ (12), माधी बामनिया (38), विजय बामनिया (14), कांता बामनिया (14), रागिनी (9) और देवीगढ़ की अकली परमार (35) के रूप में हुई है। हादसे में जान गंवाने वालों में पांच नाबालिग भी शामिल हैं। घायलों में पायल सोमला परमार (19, देवीगढ़) और आशु रामचंद्र बामनिया (5, शिवगढ़ महुड़ा) शामिल हैं, जिनका इलाज थांदला अस्पताल में जारी है।

हादसा इतना भीषण था कि वैन पूरी तरह चकनाचूर हो गई और उसमें सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत और बचाव कार्य किया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए थांदला और मेघनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है, क्योंकि एक ही गांव के कई परिवारों के सदस्य इस हादसे का शिकार हो गए। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

यह हादसा झाबुआ जिले के लिए एक बड़ा दुखदायक क्षण बन गया है, जहां एक शादी की खुशी मातम में बदल गई। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Web Title: road accident in MP 9 people died when cement filled trolley overturned on van car

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे