सड़क हादसाः 12 की मौत और 19 घायल, कुशीनगर-कोटा-राजगढ़ और देवास में दुर्घटना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 13, 2025 17:09 IST2025-07-13T17:07:59+5:302025-07-13T17:09:23+5:30

Road accident: पुलिस के अनुसार, कार सवार श्रद्धालु बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित थावे दुर्गा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे और कार चालक की आंख लगने की वजह से गाड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से पीछे से टकरा गई।

Road accident 12 dead 19 injured accident in Kushinagar-Kota-Rajgarh and Dewas madhya pradesh uttar pradesh rajasthan | सड़क हादसाः 12 की मौत और 19 घायल, कुशीनगर-कोटा-राजगढ़ और देवास में दुर्घटना

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिस ने बताया कि कार सवार श्रद्धालुओं ने झारखंड के बाबा धाम की आध्यात्मिक यात्रा की थी।उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर लौटते समय थावे मंदिर में दर्शन-पूजन किया। रात्रि 10 बजे झारखंड के बाबा धाम के दर्शन के बाद वह लगातार गाड़ी चला रहा था।

Road accident: रविवार को कई हादसे हुए। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 19 गंभीर रूप से घायल हो गए। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, राजस्थान के कोटा, मध्य प्रदेश के राजगढ़ और देवास में कई परिवार के सामने मातम छा गया। कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़त की वजह से कार सवार चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, कार सवार श्रद्धालु बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित थावे दुर्गा मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे और कार चालक की आंख लगने की वजह से गाड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से पीछे से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि कार सवार श्रद्धालुओं ने झारखंड के बाबा धाम की आध्यात्मिक यात्रा की थी और उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर लौटते समय थावे मंदिर में दर्शन-पूजन किया। तमकुहीराज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राकेश प्रताप सिंह के मुताबिक, कार चालक ने बताया कि शनिवार रात्रि 10 बजे झारखंड के बाबा धाम के दर्शन के बाद वह लगातार गाड़ी चला रहा था।

आज सुबह झपकी आने के कारण उसकी गाड़ी पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। सीओ ने बताया कि दुर्घटना में कार में सवार चार लोगों की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये। घायलों का समुचित उपचार कराया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृत श्रद्धालुओं की पहचान मनोज कुमार (ग्राम प्रधान, फूलपुर) , सुजीत जायसवाल (ग्राम विकास अधिकारी, मिठवल ब्लॉक), रामकरन गुप्ता (कानूनगो, शोहरतगढ़) और कैलाश मणि त्रिपाठी (शिक्षक, नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर) के रूप में हुई है और ये सभी सिद्धार्थनगर जिले के निवासी थे।

उनके मुताबिक, दो अन्य घायलों में राजेश शर्मा (चालक) और सुशान्त शर्मा हैं और वे भी सिद्धार्थनगर के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा पटहेरवा थाना क्षेत्र के बगही कुटी के पास फोरलेन पर हुआ और ट्रैक्टर से टक्कर के बाद कार सवार तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाद में एक और श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि दो घायलों को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), तमकुहीराज में भर्ती कराया गया है। सीओ ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

राजस्थान के कोटा में बस और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

राजस्थान के कोटा में रविवार तड़के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक मिनी बस अपने आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई, जिससे बस में सवार एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई और 10 घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि बस चालक को संभवत: झपकी आ गई थी, जिससे उसने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह (बस) आगे चल रहे ट्रक से टकरा गयी। पुलिस उपाधीक्षक शिवम जोशी ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा।

उन्होंने बताया कि घटना तड़के पांच बजे की है, जिसमें राजस्थान के करोली के सीताबाड़ी निवासी गीता सोनी (63), उनके दो बेटे अनिल सोनी (48) एवं बृजेश सोनी (45) और उनके (गीता सोनी के) दामाद सुरेश सोनी (45) की मौत हो गई। जोशी ने बताया कि घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, पांच घायल

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर पचोर के देहरी जोड़ के पास ओवरब्रिज पर एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने से यह हादसा हुआ।

पचोर थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने बताया कि कार देहरी जोड़ ओवरब्रिज पर पहुंची ही थी कि चालक को झपकी आ गई और गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में मुकेश बारेला (28) और देवेंद्र बारेला (40) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी घायलों का पचोर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराया गया और फिर उन्हें राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बामनिया ने बताया कि कार में सवार सभी लोग गुना जिले के बमोरी के मैदा और माना गांव के निवासी थे और वे एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर बड़वानी के पानसेमल से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और पचोर पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

मप्र: इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालीसिंध नदी में गिरी कार, दो की मौत

मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक पुलिया पर एक कार के अनियंत्रित होकर कालीसिंध नदी में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हादसा जिले के बागली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोखापीपल्या के पास इंदौर-बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।

कमलापुर थाने के प्रभारी उपेंद्र नाहर ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से कार सवार चार लोगों को नदी से बाहर निकाला गया और उन्हें बागली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने जांच के बाद दो को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर रेफर कर दिया।

थाना प्रभारी ने कहा कि जब कार पुल पर से गुजर रही थी तभी सामने से एक ट्रक आ गया और कार चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि नदी में गिरने के बाद कार के सभी दरवाजे बंद हो गए और इस कारण सवारियों को निकालने में समय लग गया। नाहर ने बताया कि कांच तोड़ कर लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला गया।

Web Title: Road accident 12 dead 19 injured accident in Kushinagar-Kota-Rajgarh and Dewas madhya pradesh uttar pradesh rajasthan

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे