बस में सवार होकर करते थे चोरी, 108 से अधिक मोबाइल बरामद, दिल्ली में चुराकर गाजियाबाद में बेचते थे, चार गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 11, 2019 01:53 PM2019-10-11T13:53:34+5:302019-10-11T13:53:34+5:30

पुलिस के अनुसार राजेश अपनी ऑटो रिक्शा से बसों का पीछा करता था। अन्य आरोपी मोबाइल चुराने के बाद बस से उतरकर राजेश को मोबाइल दे देते थे और दूसरी बस में चढ़ जाते थे।

Riding in bus used to steal, more than 108 mobiles seized, stolen in Delhi and sold in Ghaziabad, four arrested | बस में सवार होकर करते थे चोरी, 108 से अधिक मोबाइल बरामद, दिल्ली में चुराकर गाजियाबाद में बेचते थे, चार गिरफ्तार

किसी अनहोनी से बचने के लिए आरोपी अपने पास असलहा भी रखते थे।

Highlightsआरोपी विनोद (32), जीतू (23), रोशन (26) और राजेश (33) मोबाइल चुराने के उद्देश्य हर सुबह आश्रम, बदरपुर, गोविंदपुरी, कालिंदी कुंज और एम बी रोड से बस में सवार होते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पाकेटमारी के 39 मामले सुलझ गए और चोरी के 108 मोबाइल बरामद किये गए।

दक्षिण पूर्वी दिल्ली में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर चोरी के 100 से अधिक मोबाइल बरामद किए। दिल्ली से चोरी इन मोबाइल को ये गाजियाबाद में बेचते थे। अधिकारियों ने जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी विनोद (32), जीतू (23), रोशन (26) और राजेश (33) मोबाइल चुराने के उद्देश्य हर सुबह आश्रम, बदरपुर, गोविंदपुरी, कालिंदी कुंज और एम बी रोड से बस में सवार होते थे। पुलिस के अनुसार राजेश अपनी ऑटो रिक्शा से बसों का पीछा करता था। अन्य आरोपी मोबाइल चुराने के बाद बस से उतरकर राजेश को मोबाइल दे देते थे और दूसरी बस में चढ़ जाते थे।

किसी अनहोनी से बचने के लिए आरोपी अपने पास असलहा भी रखते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पाकेटमारी के 39 मामले सुलझ गए और चोरी के 208 मोबाइल बरामद किये गए। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि शाम को दक्षिणपूर्वी दिल्ली में काम करने वाला पाकेटमारों का एक गैंग एक ऑटो रिक्शा में बदरपुर से पुल प्रह्लादपुर की ओर जाने वाला है।

अधिकारी ने बताया कि एम बी रोड पर रात 8 बजे एक विशेष वाहन जांच चौकी बनाई गयी। बदरपुर से प्रह्लादपुर की ओर जाते हुए एक वाहन को पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन उसने बेरिकैड को तोड़ते हुए भागने का प्रयास किया। इसमें विपिन नामक कांस्टेबल घायल हो गया।

बिस्वाल ने कहा कि आखिरकार वाहन को रोक लिया गया और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चलती बसों से मोबाइल चुराने और गाजियाबाद में बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से देसी तमंचे, दो चाकू और चार सर्जिकल ब्लेड बरामद किये गये। 

Web Title: Riding in bus used to steal, more than 108 mobiles seized, stolen in Delhi and sold in Ghaziabad, four arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे