अरनब गोस्वामी पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज, माँ-बेटे ने दी जान, सुसाइड नोट में 3 लोगों को बताया जिम्मेदार
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 7, 2018 09:34 IST2018-05-07T09:33:40+5:302018-05-07T09:34:23+5:30
अरनब गोस्वामी रिपब्लिक टीवी के एडिटन इन चीफ हैं। रिपब्लिक टीवी ने एक बयान जारी करके इन आरोपों को गलत बताया है।

republic tv arnab goswami
मुंबई , छह मई ( भाषा ): रिपब्लिक टीवी के मुख्य संपादक अर्णब गोस्वामी और दो के खिलाफ 53 वर्षीय एक इंटीरियर डिजाइनर और उसकी मां को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने का मामला दर्ज हुआ है। हालांकि रिपब्लिक टीवी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि कुछ समूह इस दुखद घटना का फायदा उठाकर कंपनी के खिलाफ गलत प्रचार कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक अनिल परासकर ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत अलीबाग पुलिस ने पड़ोसी रायगढ़ जिले में मामला दर्ज कर लिया है। गोस्वामी के साथ दो अन्य आरोपियों की पहचान दो फर्मों के मालिक फिरोज शेख और नीतेश शारदा के रूप में हुई है।
कॉनकोर्ड डिजाइन प्राइवेट कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनवय नायक ने कथित तौर पर सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उन्होंने इन तीनों पर आरोप लगाया था कि ये सभी उनके 5.40 करोड़ रुपये नहीं चुका रहे हैं इसलिए वह अपनी जान लेने को मजबूर हैं। नायक और उनकी मां का शव अलीबाग तालुका में उनके फार्महाउस पर कल मिला था।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें