जांच एजेंसियों ने हनीप्रीत की डायरी के कोड किए डिकोड, सामने आए कई खुलासे

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 25, 2018 09:53 AM2018-08-25T09:53:18+5:302018-08-25T11:38:32+5:30

एक साल बाद अब राम रहीम केस से जुड़े कई अहम दस्तावेज जांच एजेंसियों के हाथ लगे हैं। खबर के अनुसार जांच एजेंसियों को अहम जानकारी हनीप्रीत की डायरी से मिली है। इस डायरी से अब कई राज खुलने लगे हैं।

ram raheem case: Ed and it decoded codes of honeypreet diary | जांच एजेंसियों ने हनीप्रीत की डायरी के कोड किए डिकोड, सामने आए कई खुलासे

जांच एजेंसियों ने हनीप्रीत की डायरी के कोड किए डिकोड, सामने आए कई खुलासे

एक साल से रेप से सजा में जेल की हवा बाबा राम रहीम खा रहे हैं। ऐसे में एक साल  बाद अब  राम रहीम केस से जुड़े कई अहम दस्तावेज जांच एजेंसियों के हाथ लगे हैं। खबर के अनुसार जांच एजेंसियों को अहम जानकारी हनीप्रीत की डायरी से मिली है। इस डायरी से अब कई  राज खुलने लगे हैं। 

हनीप्रीति की डायरी 2017 में ही सामने आ गई थी लेकिन इसमें कई कोड लगे हुए थे। लेकिन अब जानकारी के मुताबिक हनीप्रीति की इस डायरी के सारे कोड डिकोड कर दिए गए हैं। हनीप्रीत की डायरी के अंदर  वायानाड केरला लैंड, मशीन वेट कम करने वाली, हिमाचल की लैंड न्यू, दार्जिलिंग लैंड, न्यू लैंड औरेंज कांउटी की दूसरी तरफ, मनी ट्रासंफर रिजॉर्ट टुडे, हिमाचल की लैंड रिजॉर्ट के नाम करना, टीम्स फॉर वी 7 इन 12, 25 दे दो गर्ग को और संजू लैंड गुड़गांव जैसे कोड वर्ड का प्रयोग किया गया था।

हनीप्रीत भी फिलहाल जेल मे ही है लेकिन अब डायरी के सारे कोड डिकोड हो गए हैं। इसके बाद अब कई तरह के खुलासे भी हुए हैं। वहीं, आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक जब इन कोड को सुलझाया गया तो एक बड़ा खुलासा हुआ, जिससे पता चला कि हनीप्रीत की डायरी में लगभग बीस करोड़ रुपये की संपत्ति और लेनदेन की बाते लिखी हुई है। हांलाकि हनीप्रीत ने इस पर कोई जावब नहीं दिया है। इन कोड वर्ड के बाद साफ हुआ है कि करोड़ों की हेरफेर हुई है। 

फिलहाल हनीप्रीत का आयकर रिटर्न देखने वालों से भी जवाब मांग गया लेकिन दोनों तरफ से एजेंसियों को कोई ठोस जवाब नहीं मिला, इसलिए अब एजेंसियां प्लान बी पर काम कर रही हैं।हनीप्रीत के इन कोड वर्ड से अभी सिर्फ 20-25 करोड़ के हेरफेर की काली कमाई की बात कही जा रही है। कहा जा रहा है इसके बाद अब हनीप्रीत पर आयकर विभाग की ओर से भी जुर्माना लग सकता है। इस डायरी में  बाबा अपनी ताकत और संबंधों से डेरे का विस्तार आदि  का भी लेखा-जोखा पेश किया गया है।
 

English summary :
Baba Ram Rahim also known as Gurmeet Ram Rahim Singh Insan, head of the Indian social group Dera Sacha Sauda, is sentenced to jail term in rape case and is in jail for last one year. Important documents related to the Ram Rahim rape case are now being investigated by the investigating agencies. According to the news, investigating agencies has got important information from the diary of Honeypreet Insan. Many important facts related to Ram Rahim is being revealed from the Honeypreet Insan's diary.


Web Title: ram raheem case: Ed and it decoded codes of honeypreet diary

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे