जयपुरःराजस्थान के अलवर, नागौर और हनुमानगढ़ जिलों में अपनी पत्नियों का बेरहमी से हत्या करने के मामले सामने आए हैं। हत्या की वजह एक मामले में पत्नी के अवैध संबंध, दूसरे मामले में आपसी विवाद सामने आया। जबकि एक अन्य मामले में हत्या के कारणों को खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
जानकारी के अनुसार नागौर के डेगाना में पति का निर्दयी चेहरा सामने आया। उसने अपनी पत्नी को ट्रैक्टर से बांध कर तब तक घसीटा, जब तक उसकी मौत न हो गई। उसका अंतिम संस्कार भी नगरपालिका द्वारा करवाया गया।
इसी प्रकार अलवर जिले में कोरोना का भय दिखाकर एक युवक ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध की बात स्वीकार कराई और उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं हनुमानगढ़ जिले में सामने आए मामले में आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर स्वयं भी आत्महत्या का प्रयास किया। मामले में हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।