Rajasthan News: पाक-भारत बॉर्डर पर क्षत-विक्षत हालत में मिला लड़का-लड़की का शव, पाकिस्तानी सिम मिलने से अलर्ट
By अंजली चौहान | Updated: June 29, 2025 12:24 IST2025-06-29T12:21:27+5:302025-06-29T12:24:00+5:30
Rajasthan News: जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास दो सड़ी-गली लाशें मिलीं। सड़ी-गली लाशें 15 साल की लड़की और 18 साल के लड़के की हैं। पता चला है कि उनके पास से एक पाकिस्तानी सिम और आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है, जिससे संदेह पैदा होता है।

Rajasthan News: पाक-भारत बॉर्डर पर क्षत-विक्षत हालत में मिला लड़का-लड़की का शव, पाकिस्तानी सिम मिलने से अलर्ट
Rajasthan News: पाकिस्तान की सीमा से लगे राजस्थान के जैसलमेर में दो लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि भारत-पाकिस्तान सीमा के पास रेत के टीलों पर दो सड़ी-गली लाशें मिलीं, जिनमें एक नाबालिग लड़की और एक युवक शामिल हैं। ये शव कथित तौर पर एक सप्ताह पुराने हैं और तनोट और साधेवाला इलाके में भारतीय सीमा के अंदर करीब 10 से 12 किलोमीटर अंदर पाए गए।
समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, युवक और लड़की दोनों के पास से पाकिस्तानी मोबाइल सिम और पहचान पत्र मिले हैं, जिससे उनकी पाकिस्तानी नागरिकता की पुष्टि हुई है।
पहचान पत्र के अनुसार दोनों की उम्र 20 वर्ष से कम थी। युवक की पहचान रवि कुमार (18) और युवती की पहचान शांति बाई (15) के रूप में हुई है। आशंका है कि वे करीब एक सप्ताह पहले सीमा पार कर भारत में घुसे होंगे। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
बीएसएफ ने पूरे सीमा क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के कोई निशान या पदचिह्न नहीं मिले हैं।
Two decomposed bodies—a 15-year-old girl and an 18-year-old boy—were found near the India-Pakistan border in Jaisalmer. A Pakistani SIM and ID card were recovered, raising suspicion. Security agencies have launched a multi-angle investigation into possible love affair or… pic.twitter.com/QwBZduy8kw
— IANS (@ians_india) June 29, 2025
दोनों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए बीएसएफ विदेशी पंजीकरण कार्यालय (एफआरओ) से भी संपर्क कर रही है। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि दोनों की मौत रास्ता भटक जाने और भूख-प्यास के कारण हुई है।
हालांकि, मौत का असली कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शवों को रामगढ़ मोर्चरी में रखवा दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं और शवों की पहचान करने तथा घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।
पता चला है कि एक पाकिस्तानी सिम और आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है, जिससे संदेह पैदा होता है। जैसलमेर पुलिस ने कहा, "सुरक्षा एजेंसियों ने संभावित प्रेम संबंध या साजिश की जांच के लिए बहु-कोणीय जांच शुरू कर दी है।"