राजस्थानः घर में मिली महिला और दो बच्चों की लाशें, पति फरार, गले पर वार के निशान

By धीरेंद्र जैन | Published: October 22, 2020 09:19 PM2020-10-22T21:19:32+5:302020-10-22T21:19:32+5:30

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया। जानकारी के अनुसार, मृतका का फरार पति ट्रक ड्राइवर है, जो धौलपुर जिले का निवासी है और बांसवाड़ा में किराये के मकान में रह रहा था।

Rajasthan dead body woman two children found house husband absconding stab marks on neck | राजस्थानः घर में मिली महिला और दो बच्चों की लाशें, पति फरार, गले पर वार के निशान

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाया जा रहा है।

Highlightsमहिला और दोनों बच्चे उसे मृत मिले और तीनों ही के गले पर धारदार हथियार से वार किये जाने के निशान थे।पड़ोसियों ने बताया कि एक रात पहले मृतक परिवार के घर से झगड़ा होने की आवाजें आ रही थी।

जयपुरः राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में महिला और दो बच्चों के गले पर वार कर हत्या किये जाने का एक मामला सामने आया है। वहीं मृतक महिला का ट्रक चालक पति फरार है।

गुरुवार सवेरे एक रिश्तेदार द्वारा मौके पर पहुंचने पर मामले का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया। जानकारी के अनुसार, मृतका का फरार पति ट्रक ड्राइवर है, जो धौलपुर जिले का निवासी है और बांसवाड़ा में किराये के मकान में रह रहा था।

उसके साथ में उसकी पत्नी, बेटा और बेटी भी रह रहे थे। गुरुवार को पास ही रहने वाला एक रिश्तेदार जब ट्रक चालक के घर पहुंचा तो महिला और दोनों बच्चे उसे मृत मिले और तीनों ही के गले पर धारदार हथियार से वार किये जाने के निशान थे।

पड़ोसियों ने बताया कि एक रात पहले मृतक परिवार के घर से झगड़ा होने की आवाजें आ रही थी। जिसके बाद मामला शांत हो गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। साथ ही तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले जाया जा रहा है। वहीं, हत्या किस कारण से हुए इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। 

नाकाबंदी के दौरान ट्रैफिक कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला, सड़क पर बिखरे चिथड़े

राजस्थान की राजधानी जयपुर मे गुरुवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने जयपुर-आगरा हाइवे पर नाकाबंदी में ड्यूटी दे रहे एक ट्रेफिक कांस्टेबल की कुचल कर उसकी जान ले ली। ट्रक की चपेट में आया कांस्टेबल लगभग 200 मीटर तक घसीटता हुआ चला गया। जिसके चलते सिपाही के शरीर के चिथड़े सड़क पर काफी दूर तक बिखर गए।

हादसे के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस उपायुक्त मौके पर पहुंचे और उसे मृतक के शव के अवशेषों को एकत्र कर मोर्चरी पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार ड्यूटी के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले कांस्टेबल परताराम (50) थे। वह शाहजहांपुर, जिला अलवर के रहने वाले थे।

यहां दरबार स्कूल क्वार्टर में रहते थे और लम्बे समय से यातायात पुलिस में पदस्थापित थे। उनकी ड्यूटी हाइवे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली इंटरसेप्टर पर बतौर चालक लगी हुई थी। आज पुलिस कंट्रोल के आदेश के बाद दोपहर 3 बजे शाम 5 बजे तक रोजाना की तरह हाइवे पर नाकाबंदी करनी थी।

पुलिस टीम खोनागोरियान इलाके में आगरा हाइवे पर कानोता जाने वाले तिराहे पर कार्रवाई कर रही थी। अचानक कानोता से जयपुर की तरफ तेज रफ्तार ट्रक को आते देखकर ड्राइवर कांस्टेबल परताराम ने रोड पर आए। उन्होंने काफी दूर से ही ट्रक को रुकने का इशारा किया। चालक ने गति कम नहीं की और परताराम को कुचलकर घसीटते हुए ले गया। जिससे कुछ ही देर में उसके शरीर के परखच्चे उड़ गये और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। 

Web Title: Rajasthan dead body woman two children found house husband absconding stab marks on neck

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे