तीन हादसा, 12 की मौत और 20 घायल, जयपुर, जैसलमेर, जालोर में दुर्घटना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 11, 2025 18:46 IST2025-06-11T18:45:10+5:302025-06-11T18:46:01+5:30

हादसा सुबह लगभग सवा छह बजे रायसर इलाके में भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर हुआ जब एक ट्रक और जीप की आमने सामने भिड़ंत हो गई।

rajasthan 3 accidents 12 dead 20 injured accidents in Jaipur, Jaisalmer, Jalore police | तीन हादसा, 12 की मौत और 20 घायल, जयपुर, जैसलमेर, जालोर में दुर्घटना

सांकेतिक फोटो

Highlightsमध्य प्रदेश के शहडोल से झुंझुनू के उदयपुरवाटी कस्बे लौट रहे थे। दूल्हा विक्रम मीणा (25) व सात अन्य घायल हो गए।कार को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया।

जयपुरः राजस्थान के जयपुर, जैसलमेर और जालोर जिलों में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जयपुर के पास बुधवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में नवविवाहित दुल्हन समेत पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। रायसर के थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह लगभग सवा छह बजे रायसर इलाके में भटकाबास गांव के पास दौसा-मनोहरपुर राजमार्ग पर हुआ जब एक ट्रक और जीप की आमने सामने भिड़ंत हो गई।

उन्होंने बताया कि जीप में सवार बाराती मध्य प्रदेश के शहडोल से झुंझुनू के उदयपुरवाटी कस्बे लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि हादसे में दुल्हन भारती (18) के साथ साथ जीतू (33), सुभाष (28), रवि कुमार (17) व एक अन्य की मौत हो गई जबकि उदयपुरवाटी का निवासी दूल्हा विक्रम मीणा (25) व सात अन्य घायल हो गए।

वहीं जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव के पास सड़क दुर्घटना में शादी करके लौट रहे दूल्हे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि दूल्हा-दुल्हन और अन्य लोग शादी के बाद पोकरण से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि कार को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक फरार हो गया।

मृतकों की पहचान दूल्हे लीला राम (45), उसकी बहन मूली देवी (35), हितेश (9 महीने) के रूप में हुई है और चार घायलों को जोधपुर भेज दिया गया है। तीसरी दुर्घटना जालोर जिले के चरली गांव के पास मंगलवार देर रात हुई। राजकीय राजमार्ग पर सांड से टकराने के बाद दो यात्री वाहन आपस में भिड़ गए जिसके चलते चार लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए।

आहोर के थानाधिकारी करण सिंह ने बताया, "तखतगढ़ से आ रही एक जीप और आहोर से आ रही जीप आधी रात के करीब एक सांड से टकराने के बाद आमने-सामने टकरा गई।" उन्होंने कहा कि दोनों वाहनों में कुल 19 लोग सवार थे। सिंह ने कहा कि हादसे में पूरन सिंह, जगदीश सिंह व रखमा देवी नामक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शारदा नामक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। पुलिस के अनुसार तीनों हादसों में जांच की जा रही है।

Web Title: rajasthan 3 accidents 12 dead 20 injured accidents in Jaipur, Jaisalmer, Jalore police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे