डंपर ने सड़क किनारे चाय पी रहे लोगों को कुचला, हादसे में छह लोगों की मौत और चार अन्य घायल, पुलिसकर्मियों ने पानी में उतर कर और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2023 04:53 PM2023-01-11T16:53:18+5:302023-01-11T16:54:18+5:30

उत्तर प्रदेशः जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि खगियाखेड़ा गाँव के पास रोजाना की तरह ग्रामीण सड़क किनारे चाय की गुमटी में चाय पी रहे थे।

Rae Bareli Dumper crush people drinking tea roadside six people died four injured policemen got water and pulled out dead bodies hard work up | डंपर ने सड़क किनारे चाय पी रहे लोगों को कुचला, हादसे में छह लोगों की मौत और चार अन्य घायल, पुलिसकर्मियों ने पानी में उतर कर और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला

हादसे में सन्तोष (39), रवीन्द्र (37), लल्लू (54), ललई (74) की मौके पर ही मौत हो गई।

Highlightsहादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी है जबकि चार अन्य घायल हो गये हैं।गुमटी किनारे खड़े ग्रामीणों को कुचल दिया और सड़क किनारे पानी के गड्ढे में जा गिरा।हादसे में सन्तोष (39), रवीन्द्र (37), लल्लू (54), ललई (74) की मौके पर ही मौत हो गई।

रायबरेलीः रायबरेली जिले के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र में बांदा-बहराइच राजमार्ग पर खगियाखेड़ा गाँव के पास बुधवार की सुबह एक डंपर ने सड़क किनारे चाय पी रहे हैं लोगों को कुचल दिया। हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी है जबकि चार अन्य घायल हो गये हैं।

जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि खगियाखेड़ा गाँव के पास रोजाना की तरह ग्रामीण सड़क किनारे चाय की गुमटी में चाय पी रहे थे। उन्होंने बताया, लेकिन तभी घने कोहरे के बीच आज सुबह करीब छह बजे बछरावां से लालगंज की तरफ जा रहे डंपर (सामान ढोने वाला ट्रक) ने गुमटी किनारे खड़े ग्रामीणों को कुचल दिया और सड़क किनारे पानी के गड्ढे में जा गिरा।

उन्होंने बताया कि हादसे में सन्तोष (39), रवीन्द्र (37), लल्लू (54), ललई (74) की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच ग्रामीणों ने जब आशंका जताई कि कई लोग डंपर के साथ सड़क किनारे पानी के गड्ढे में दबे हो सकते हैं।

इसपर पुलिसकर्मियों ने पानी में उतर कर खोजबीन शुरू की और कड़ी मशक्कत के बाद और दो शवों को बाहर निकाला। इन दो लोगों की पहचान वृन्दावन उर्फ गुटकू (43) व शिवमोहन (33) के रूप में हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 
 

Web Title: Rae Bareli Dumper crush people drinking tea roadside six people died four injured policemen got water and pulled out dead bodies hard work up

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे