Punjab Tarn Taran: मकान की छत गिरने से पूरा परिवार खत्म?, गोबिंदा, पत्नी अमरजीत कौर, 03 नाबालिग बच्चे गुरबाज सिंह, गुरलाल और एकम की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 1, 2025 12:27 IST2025-03-01T12:27:06+5:302025-03-01T12:27:56+5:30

Punjab Tarn Taran: पुलिस के अनुसार, मकान की स्थिति खराब थी और छत पर कुछ बेकार सामग्री रखी हुई थी जिसके वजन के कारण वह ढह गया।

Punjab Tarn Taran 5 members family killed roof collapse Gobinda, wife Amarjeet Kaur, 3 minor children Gurbaz Singh, Gurlal and Ekam died roof house collapsed | Punjab Tarn Taran: मकान की छत गिरने से पूरा परिवार खत्म?, गोबिंदा, पत्नी अमरजीत कौर, 03 नाबालिग बच्चे गुरबाज सिंह, गुरलाल और एकम की मौत

file photo

Highlightsघायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।नाबालिग बच्चों गुरबाज सिंह (14), गुरलाल (17) बेटी एकम (15) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि यह घटना तड़के करीब साढ़े चार बजे पंडोरी गोला गांव में हुई।

Punjab Tarn Taran: पंजाब के तरन तारन जिले में शनिवार तड़के एक मकान की छत गिरने से एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना तड़के करीब साढ़े चार बजे पंडोरी गोला गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, मकान की स्थिति खराब थी और छत पर कुछ बेकार सामग्री रखी हुई थी जिसके वजन के कारण वह ढह गया।

घटना के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान गोबिंदा (40), उसकी पत्नी अमरजीत कौर (36), उनके तीन नाबालिग बच्चों गुरबाज सिंह (14), गुरलाल (17) बेटी एकम (15) के रूप में हुई।

खड़े ट्रक में सवारियों से भरी बस टकराई, चार यात्रियों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह खड़े ट्रक में सवारियों से भरी एक बस टकराने से हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हुई है । पुलिस ने बताया कि हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं। यब बस वाराणसी से जयपुर जा रही थी। पुलिस के मुताबिक थाना फतेहाबाद इलाके में एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह हादसा हुआ है।

फतेहाबाद के एसीपी अमरदीप लाल ने बताया, “सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है उसकी शिनाख्त की जा रही है। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है।”

मृतकों में से तीन की पहचान राजस्थान निवासी गोविंद (68), रमेश (45), और आगरा निवासी दीपक वर्मा (40) के तौर पर हुई है। हादसे में घायल चार लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि 15 घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं।

Web Title: Punjab Tarn Taran 5 members family killed roof collapse Gobinda, wife Amarjeet Kaur, 3 minor children Gurbaz Singh, Gurlal and Ekam died roof house collapsed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे