मूसेवाला हत्याकांडः हमलावरों को किसने मुहैया कराई थी बोलेरो कार, पंजाब पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा

By अनिल शर्मा | Published: June 6, 2022 09:50 AM2022-06-06T09:50:15+5:302022-06-06T09:58:17+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध को अप्रैल में मोगा के बाघापुराना के मरही मुस्तफा गांव में गैंगस्टर हरजीत सिंह पेंटा की गोली मारकर हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। देविंदर बंबिहा समूह के सदस्य पेंटा की कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निर्देश पर हत्या कर दी गई थी।

Punjab gangster murder accused suspected of arranging car for sidhu Moose Wala killing | मूसेवाला हत्याकांडः हमलावरों को किसने मुहैया कराई थी बोलेरो कार, पंजाब पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा

मूसेवाला हत्याकांडः हमलावरों को किसने मुहैया कराई थी बोलेरो कार, पंजाब पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ा

Highlightsपंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी 31 मई को मनप्रीत भाऊ को पकड़कर की थीआरोप है कि भाऊ ने हमलावरों को साजो-सामान (हथियार) मुहैया कराया था

चंडीगढ़ः पंजाबी गायक और राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस ने सोमवार को एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया। उस पर 30 मई को मनसा जिले के जवाहरके गांव में पंजाबी गायक की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटरों को बोलेरो कार मुहैया कराने का संदेह है।

रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध को अप्रैल में मोगा के बाघापुराना के मरही मुस्तफा गांव में गैंगस्टर हरजीत सिंह पेंटा की गोली मारकर हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने संदेह जताया है कि इसी ने मूसेवाला की हत्या में शामिल हमलावरों को गाड़ी मुहैया करायी थी। देविंदर बंबिहा समूह के सदस्य पेंटा की कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निर्देश पर हत्या कर दी गई थी।

पंजाब पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी 31 मई को मनसा जिले के ढाइपे गांव के मनप्रीत भाऊ को पकड़कर की थी। आरोप है कि भाऊ ने हमलावरों को साजो-सामान (हथियार) मुहैया कराया था। तीन दिन बाद पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े दो लोगों को हरियाणा के फतेहाबाद से गिरफ्तार किया। पवन बिश्नोई और नसीब के बिश्नोई गिरोह से संबंध थे। उन्हें भी मोगा जिले में एक अलग मामले में गिरफ्तार किया गया था।

Web Title: Punjab gangster murder accused suspected of arranging car for sidhu Moose Wala killing

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे