सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह ने अवैध रेत खनन और पोस्टिंग के बदले में 10 करोड़ रुपये नकद मिले, ईडी ने किया दावा

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 7, 2022 06:00 PM2022-02-07T18:00:43+5:302022-02-07T18:01:59+5:30

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को जारी एक बयान में यह दावा किया। एवज में उसे 10 करोड़ रुपये नकद प्राप्त हुए थे।

Punjab CM Charanjit Singh Channi’s nephew Bhupinder Singh received Rs 10 crore cash lieu facilitating illegal sand mining and transfer-posting ED claimed | सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह ने अवैध रेत खनन और पोस्टिंग के बदले में 10 करोड़ रुपये नकद मिले, ईडी ने किया दावा

10 करोड़ भूपिंदर सिंह पुत्र संतोख सिंह के थे।

Highlightsसंदीप कुमार के साथ भूपिंदर कंपनी के निदेशकों में से एक हैं।परिसर से लगभग दो करोड़ रुपये जब्त किए गए थे।एजेंसी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए समन जारी किया गया था।

चंडीगढ़ः  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ ​​हनी को अवैध रेत खनन और कुछ अधिकारियों के स्थानांतरण-पोस्टिंग की सुविधा के बदले में 10 करोड़ रुपये नकद मिले। एजेंसी ने भूपिंदर को 4 फरवरी को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी से पहले की तलाशी के दौरान 10 करोड़ रुपये नकद बरामद करने का दावा किया था। तलाशी अभियान के दौरान, कुदरतदीप सिंह, भूपिंदर सिंह, संतोख सिंह (भूपिंदर सिंह के पिता) और संदीप कुमार के बयान दर्ज किए गए। 10 करोड़ भूपिंदर सिंह पुत्र संतोख सिंह के थे।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब में कथित अवैध बालू खनन से जुड़ी धनशोधन जांच के सिलसिले में हनी को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने 18 जनवरी को हनी और अन्य के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की थी। इस दौरान हनी के ठिकाने से लगभग 7.9 करोड़ रुपये, जबकि उससे जुड़े संदीप कुमार नाम के व्यक्ति के परिसर से लगभग दो करोड़ रुपये जब्त किए गए थे।

ईडी ने अपने बयान में कहा कि छापेमारी के दौरान उसने कुदरतदीप सिंह, भूपिंदर सिंह (हनी), हनी के पिता संतोख सिंह और संदीप कुमार के बयान दर्ज किए तथा इन बयानों से यह ‘स्थापित’ हुआ है कि 10 करोड़ रुपये की जब्त राशि भूपिंदर सिंह, पुत्र संतोख सिंह की थी।

बयान में दावा किया गया है, ‘‘भूपिंदर सिंह ने कबूला है कि उसे बालू खनन से जुड़ी गतिविधियों और अधिकारियों की नियुक्ति/तबादले में मदद करने के एवज में जब्त की गई राशि मिली थी।’’ ईडी ने कहा कि हनी को कुछ दस्तावेजों के साथ तीन फरवरी को एजेंसी के समक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए समन जारी किया गया था।

जांच एजेंसी के मुताबिक, ‘‘हनी उपस्थित हुआ और अपना बयान दिया, जिसमें उसने अन्य बातों के साथ-साथ कहा कि वह खनन संबंधी गतिविधियों में शामिल है, लेकिन दोष साबित करने वाला डाटा सामने रखे जाने पर वह टालमटोल करने लगा।’’ 

Web Title: Punjab CM Charanjit Singh Channi’s nephew Bhupinder Singh received Rs 10 crore cash lieu facilitating illegal sand mining and transfer-posting ED claimed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे