Pune-Nashik Highway: 9 की मौत, ऑटो को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, उछल कर बस से टक्कर, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 17, 2025 06:57 PM2025-01-17T18:57:42+5:302025-01-17T18:58:27+5:30

Pune-Nashik Highway: पुणे-नासिक राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक टेंपो के टक्कर मारने के बाद मिनीवैन सड़क के किनारे खड़ी बस से जा टकराई जिससे नौ लोगों की मौत हो गई।

Pune-Nashik Highway accident death 9 people Auto struck small carrier truck ST bus road experiencing brake failure see video | Pune-Nashik Highway: 9 की मौत, ऑटो को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, उछल कर बस से टक्कर, देखें वीडियो

photo-ani

Highlights दुर्घटना नारायणगांव के पास सुबह करीब 10 बजे हुई। वाहन सड़क के किनारे खड़ी एक बस से जा टकराया। मिनीवैन में सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई।

Pune-Nashik Highway: महाराष्ट्र में सुबह बड़ा हादसा हो गया। आज सुबह पुणे-नासिक हाईवे पर नारायणगांव के पास दर्दनाक हादसा हुआ। नौ लोगों की मौत हो गई। यह घटना सुबह लगभग 10 बजे हुई, यात्रियों को ले जा रहे एक ऑटो को एक छोटे मालवाहक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर की तीव्रता के कारण ऑटो आगे की ओर उछल गया और सड़क के किनारे खड़ी एसटी बस से टकरा गया, जिसके ब्रेक फेल हो गए थे। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना नारायणगांव के पास सुबह करीब 10 बजे हुई। 

 

पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) पंकज देशमुख ने बताया कि नारायणगांव की ओर जा रही मिनीवैन को एक टेंपो ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वाहन सड़क के किनारे खड़ी एक बस से जा टकराया। उस बस में कोई सवार नहीं था। एसपी ने बताया कि मिनीवैन में सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई।

 

आंध्र प्रदेश: ट्रक और बस की टक्कर में चार यात्रियों की मौत, 15 घायल

चित्तूर में एक बस और डंपर ट्रक की टक्कर में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजकर 15 मिनट पर चित्तूर जिले के गजुलापल्ली गांव में हुई।

चित्तूर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी टी. साईनाथ ने बताया, ‘‘चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। घायलों में से चार की हालत गंभीर है और 11 लोगों को मामूली चोटें आई हैं।’’ ? उन्होंने बताया कि मदुरै जा रही बस तिरुपति से 26 यात्रियों के साथ आई थी।

पुलिस ने बताया कि ट्रक ने बस को किनारे से टक्कर मारी। साईनाथ ने बताया कि घायल यात्रियों को सीएमसी वेल्लोर, एसवीआईएमएस और अन्य स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया और फिलहाल ट्रक चालक फरार है।

Web Title: Pune-Nashik Highway accident death 9 people Auto struck small carrier truck ST bus road experiencing brake failure see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे