प्रयागराजः कार चोरी मामले में कानपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. आर के स्वर्णकार इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पेश, आखिर क्या है पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 8, 2023 01:25 PM2023-12-08T13:25:04+5:302023-12-08T13:25:47+5:30

पुलिस आयुक्त ने न्यायालय को बताया कि निचली अदालत के आदेश के बावजूद कार चोरी के मामले में जिस पुलिस अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी उसे निलंबित कर दिया गया है।

Prayagraj Kanpur Police Commissioner Dr RK Swarnkar appears in Allahabad High Court in car theft case what whole matter | प्रयागराजः कार चोरी मामले में कानपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. आर के स्वर्णकार इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पेश, आखिर क्या है पूरा मामला

file photo

Highlightsअदालत को बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। याचिका पर सुनवाई करते हुए कानपुर के पुलिस आयुक्त को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था।चोरी के संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारी ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

प्रयागराजः कानपुर के पुलिस आयुक्त डॉ. आर के स्वर्णकार वाहन चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने में देरी से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में न्यायालय के समक्ष पेश हुए। पुलिस आयुक्त ने न्यायालय को बताया कि निचली अदालत के आदेश के बावजूद कार चोरी के मामले में जिस पुलिस अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी उसे निलंबित कर दिया गया है।

 

उन्होंने अदालत को बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इससे पहले न्यायमूर्ति मनोज बजाज ने एक दिसंबर को याचिका पर सुनवाई करते हुए कानपुर के पुलिस आयुक्त को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था।

शिकायतकर्ता रविकांत ने अदालत में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि 20 सितंबर 2023 के निचली अदालत के आदेश के बावजूद उनके वाहन की चोरी के संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारी ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।

Web Title: Prayagraj Kanpur Police Commissioner Dr RK Swarnkar appears in Allahabad High Court in car theft case what whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे