मुंबई: खुद को सीएम जगन मोहन रेड्डी का पीए बताकर 60 कंपनियों को लगाया करोड़ों का चूना, पहले से दर्ज 30 केस वाला आोरपी हुआ गिरफ्तार

By आजाद खान | Published: March 15, 2023 09:39 AM2023-03-15T09:39:03+5:302023-03-15T10:09:07+5:30

पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसके बैंक खाते से सात लाख के अधिक पैसे मिले है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ 30 केस पहले से ही दर्ज है।

Posing as CM Jagan Mohan Reddy PA 60 companies duped of crores 30 already registered cases accussed mumbai cyber cell arrested | मुंबई: खुद को सीएम जगन मोहन रेड्डी का पीए बताकर 60 कंपनियों को लगाया करोड़ों का चूना, पहले से दर्ज 30 केस वाला आोरपी हुआ गिरफ्तार

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsमुंबई साइबर सेल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक पर आरोप है कि वह सीएम जगन मोहन रेड्डी और खुद को उनका पीए बताकर कंपनियों को ठगता था। आरोप है कि आरोपी ने 60 ऐसे कंपनियों को चुना गया है और उसके खिलाफ 30 केस दर्ज है।

मुंबई: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ( CM Jagan Mohan Reddy) का नाम लेकर और खुद को उनका पीए बता कर ठगी करने का एक मामला सामने आया है। आरोप है कि नागराज बुदुमुरु नामक शख्स ने सीएम का नाम लेकर ठगी को अंजाम दिया है और इस तरीके से आरोपी ने करीब 60 कंपनियों को चूना लगाया है। 

बताया जा रहा है कि आरोपी नागराज बुदुमुरु के खिलाफ करीब 30 केस दर्ज है और गिरफ्तारी के बाद आरोपी के बैंक खाते से सात लाख 60 हजार कैश मिले है। आरोप यह भी है कि आरोपी सीएम जगन मोहन रेड्डी और खुद को उनका पीए बताकर 60 कंपनियों से करीब तीन करोड़ ठग चुके है। 

क्या है पूरा मामला

न्यूज 18 की एक खबर के अनुसार, मुंबई साइबर सेल पुलिस 28 साल के नागराज बुदुमुरु नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि नागराज बुदुमुरु सीएम जगन मोहन रेड्डी का नाम लेकर महानगर की इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचने वाली दुकानों की एक श्रृंखला के साथ ठगी की है और उससे कथित तौर पर 12 लाख रुपए लिए है। दावा है कि नागराज बुदुमुरु इसी तरीके से कई और कंपनियों को भी निशाना बनाया है और उस पर 60 कंपनियों के साथ तीन करोड़ रुपए की ठगी करने के आरोप लगे है। 

ऐसे आरोपी के खिलाफ शिकाय के करीब दो महीने बाद पुलिस द्वारा उसे दक्षिणी राज्य के श्रीकाकुलम जिले से हिरासत में लिया गया है। खबर के अनुसार, मामले में बोलते हुए अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल दिसंबर में इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेता के प्रबंध निदेशक कार्यालय के एक कर्मचारी को यह कह कर ठगी की गई थी कि वह सीएम रेड्डी का पीए है। 

आरोपी के खिलाफ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में दर्द है कई मामले 

खबर के अनुसार, आरोपी ने इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेता के प्रबंध निदेशक कार्यालय में संपर्क कर प्रबंध निदेशक से एक क्रिकेटर की किट के प्रायोजन के लिए 12 लाख रुपए की मांग की थी। आरोप है कि इस लेनदेन को सही साबित करने के लिए आरोपी ने आंध्र क्रिकेट संघ के नाम से फर्जी दस्तावेज और एक ईमेल आईडी भी बनाए और प्रबंध निदेशक के साथ शेयर किया है। ऐसे में जब कंपनियों को लगा कि उनके साथ ठगी हुई है तो इस मामले में इसी साल जनवरी में शिकायत की गई है। 

ऐसे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि युवक के खिलाफ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में कई मामले दर्ज है और पुलिस को उसकी तलाश थी। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाी कर रही है। 


 

 

Web Title: Posing as CM Jagan Mohan Reddy PA 60 companies duped of crores 30 already registered cases accussed mumbai cyber cell arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे