Highlightsशिवसेना महिला जिला प्रमुख एड. संगीता चव्हाण ने कल देर रात शिकायत दर्ज कराई. पूजा के परिवार और समाज को बदनाम करने का काम रही हैं. चव्हाण ने शिकायत में कहा है कि पूजा के बंद फ्लैट में सेंध लगाकर लैपटॉप और मोबाइल समेत कीमती वस्तुओं को भी चुरा लिया गया है.
बीडः पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले ने अब एक अलग मोड़ ले लिया है. पूजा का लैपटॉप और मोबाइल चोरी करने के मामले में पुणे के नगरसेवक धनराज घोगरे तथा बंजारा समाज को बदनाम करने के मामले में भाजपा की नेता चित्रा वाघ के खिलाफ शहर के शिवाजीनगर पुलिस थाने में शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.
शिवसेना महिला जिला प्रमुख एड. संगीता चव्हाण ने कल देर रात शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, अब तक मामला दर्ज नहीं हुआ है. शिवसेना महिला जिला प्रमुख ने शिकायत में कहा है कि पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में विपक्षी दल राजनीति कर पीडि़त युवती के परिवार और समाज की बदनामी कर रहा है.
शिकायत में कहा गया है कि चित्रा वाघ प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बता रही हैं कि पीड़ित युवती गर्भवती थी और उसका गर्भपात कराया गया. ऐसा कर वे पूजा के परिवार और समाज को बदनाम करने का काम रही हैं. इससे पीड़िता के माता-पिता आहत हैं.
एड. संगीता चव्हाण ने शिकायत में कहा है कि पूजा के बंद फ्लैट में सेंध लगाकर लैपटॉप और मोबाइल समेत कीमती वस्तुओं को भी चुरा लिया गया है. उसकी तस्वीरों, ऑडियो क्लिप और वीडियो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. एड. चव्हाण ने मांग की है कि अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
Web Title: Pooja Chavan Suicide Laptop and Mobile Corporator Stolen bjp shivsena crime mumbai police