पुलिस ने दलित युवक का सिर मुंडवाया, पिटाई की, उपनिरीक्षक गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 22, 2020 05:10 AM2020-07-22T05:10:38+5:302020-07-22T05:10:38+5:30

यह घटना मंगलवार को सामने आई, जिसको लेकर विपक्षी दलों ने नाराजगी जतायी जिसके बाद मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इसे गंभीरता से लिया और पुलिस को फटकार लगाई।

Police shaved head of Dalit youth, beaten up, sub-inspector arrested | पुलिस ने दलित युवक का सिर मुंडवाया, पिटाई की, उपनिरीक्षक गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsपुलिस महानिदेशक डी जी सवांग ने कहा कि संबंधित पुलिस थाने के एक उप-निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस मामले में पुलिस ने दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। युवक को इलाज के लिए राजा महेंद्रवरम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अमरावती: आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में पुलिस ने एक दलित युवक का कथित तौर पर सिर मुंडवाया और उसकी पिटाई की। दरअसल सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने रेत से लदी लॉरी को रोकने को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद पुलिस ने ऐसा किया।

यह घटना मंगलवार को सामने आई, जिसको लेकर विपक्षी दलों ने नाराजगी जतायी जिसके बाद मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने इसे गंभीरता से लिया और पुलिस को फटकार लगाई। पुलिस महानिदेशक डी जी सवांग ने कहा कि संबंधित पुलिस थाने के एक उप-निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि एससी/एसटी (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज कर लिया गया है। डीजीपी ने चेतावनी दी कि इस तरह के कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कहा कि मामले में आगे कानूनी कदम उठाए जाएंगे। युवक को इलाज के लिए राजा महेंद्रवरम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वाईएसआर कांग्रेस के नेता के. कृष्ण मूर्ति द्वारा दर्ज कराये गए एक मामले में दलित युवक पर मामला दर्ज किया गया था। 

Web Title: Police shaved head of Dalit youth, beaten up, sub-inspector arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे