विकास दुबे के साथ पुलिस मुठभेड़ मामले में दो अभियुक्तों ने अदालत में किया आत्मसर्मपण

By भाषा | Updated: August 20, 2020 12:39 IST2020-08-20T12:39:17+5:302020-08-20T12:39:17+5:30

अपराधी विकास दुबे की तलाश में पुलिस दबिश के दौरान आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में दो इनामी अभियुक्तों अदालत में आत्मसर्मपण कर दिया।

police encounter case with Vikas Dubey Two accused surrender in court | विकास दुबे के साथ पुलिस मुठभेड़ मामले में दो अभियुक्तों ने अदालत में किया आत्मसर्मपण

विकास दुबे के साथ पुलिस मुठभेड मामले में दो अभियुक्तों ने अदालत में किया आत्मसर्मपण

Highlightsबिकरू पुलिस मुठभेड मामले में दो अभियुक्तों ने आत्मसर्मपण किया।अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

कानपुर: बिकरू गांव में कुख्यात अपराधी विकास दुबे की तलाश में पुलिस दबिश के दौरान आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में वांछित दो इनामी अभियुक्तों ने बुधवार को कानपुर देहात जिले की विशेष अदालत में आत्मसर्मपण कर दिया । पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी के मुताबिक अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार को बताया कि बिकरू कांड के आरोपी विष्णु पाल सिंह उर्फ जिलेदार (ग्राम प्रधान) और शिवम दुबे ने कानपुर देहात जिले की विशेष अदालत(उप्र डकैत-प्रभावित क्षेत्र) के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया।

इन दोनों पर पचास हजार रूपये का इनाम घोषित था । श्रीवस्तव ने बताया कि इन दोनों की रिमांड हासिल कर पुलिस बिकरू कांड को लेकर पूछताछ करेगी। एक अधिकारी ने बताया कि दस दिन पहले उप्र एसटीएफ ने शिवम के पिता बाल गोविंद को चित्रकूट के कर्वी इलाके से गिरफतार किया था।

बाल गोविंद की गिरफ्तारी के बाद से पुलिस शिवम और विष्णुपाल की तलाश में थी । दो तीन जुलाई की रात चौबेपुर के बिकरू गांव में कुख्यात अपराधी विकास दुबे को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर दुबे और उसके साथियों ने गोलियां बरसाकर एक पुलिस उपाधीक्षक समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी। कुछ दिनों बाद विकास दुबे भी पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान मुठभेड़ में मारा गया था । 

Web Title: police encounter case with Vikas Dubey Two accused surrender in court

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे