UP Ki Taja Khabar: लॉकडाउन पर शराब की आपूर्ति, पुलिस ने एक की किया अरेस्ट, दो अन्य फरार

By भाषा | Published: April 27, 2020 05:19 PM2020-04-27T17:19:33+5:302020-04-27T17:19:33+5:30

लॉकडाउन शराब समेत सभी अनावश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद हैं। लेकिन नोएडा में शराब की आपूर्ति करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने यहां गिरफ्तार किया जबकि दो अन्य फरार हो गए।

Police arrested liquor supplier during lockdown in noida | UP Ki Taja Khabar: लॉकडाउन पर शराब की आपूर्ति, पुलिस ने एक की किया अरेस्ट, दो अन्य फरार

सेक्टर 93 स्थित एल्डिको सोसाइटी में कोविड-19 से संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद, इसे हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है। (फोटो-सोशल मीडिया)

Highlightsकोविड-19 की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन शराब समेत सभी अनावश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद हैं।बंद के दौरान लोगों को शराब की आपूर्ति करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने यहां गिरफ्तार किया जबकि दो अन्य फरार हो गए।

नोएडा:  कोविड-19 की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन शराब समेत सभी अनावश्यक वस्तुओं की दुकानें बंद हैं, और बंद के दौरान लोगों को शराब की आपूर्ति करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने यहां गिरफ्तार किया जबकि दो अन्य फरार हो गए।

पुलिस कमिश्नर के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि सेक्टर 93 स्थित एल्डिको सोसाइटी में कोविड-19 से संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद, इसे हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को पुलिस लॉक डाउन का अनुपालन करा रही थी, तभी एक कार में सवार होकर राजू नामक व्यक्ति सोसायटी के गेट पर आया। जब पुलिस ने उसे पूछा कि वह कहां जा रहा है, तो उसने बताया कि सोसायटी के अंदर रहने वाले ऋषिपाल अग्रवाल को वह शराब की तीन बोतले देने जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी, इसी बीच राजू मौका देखकर वहां से अपनी गाड़ी व शराब की बोतलें छोड़कर भाग गया।

उन्होंने बताया कि ऋषिपाल अग्रवाल को ढूंढने के लिए जब पुलिस उसके फ्लैट में पहुंची, तो वह वहां से भाग गया। सिंह ने बताया कि इसी बीच एक अन्य कार में सवार होकर आया सुभाष नामक व्यक्ति सोसाइटी में घुसने का प्रयास करने लगा। उन्होंने बताया कि जब एक व्यक्ति को रोककर कार की तलाशी ली गई, तो उसमें शराब की एक बोतल मिली। उन्होंने बताया कि सुभाष को उसकी कार सहित पकड़ लिया गया है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि ऋषिपाल अग्रवाल तथा राजू मौके से फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा थाना कासना पुलिस ने 26 अप्रैल को हरेंद्र पुत्र संतोष को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। 

Web Title: Police arrested liquor supplier during lockdown in noida

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे