PNB Scam: ED ने कुर्क की नीरव मोदी की हॉन्गकॉन्ग स्थित जायदाद, मोदी-चौकसी 10 महीने से हैं फरार

By भाषा | Updated: October 25, 2018 13:05 IST2018-10-25T13:05:07+5:302018-10-25T13:05:07+5:30

हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाने का आरोप है। दोनों को भारतीय अदालत ने भगोड़ा करार दिया है।

PNB case: ED imposes property of Nirav Modi in Hong Kong | PNB Scam: ED ने कुर्क की नीरव मोदी की हॉन्गकॉन्ग स्थित जायदाद, मोदी-चौकसी 10 महीने से हैं फरार

हीरा कारोबारी नीरव मोदी पीएनबी बैंक को हजारों करोड़ रुपये का चूना लगाकर देश से भाग चुके हैं। (फाइल फोटो)

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरूवार को कहा कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में दो अरब अमेरिकी डॉलर की कथित धोखाधड़ी के मामले में उसने हीरा कारोबारी नीरव मोदी की 255 करोड़ रुपए की संपत्ति हांगहांग में कुर्क की। 

एजेंसी ने बताया कि उसने इन संपत्तियों को कुर्क करने के लिए धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आदेश जारी किया है। 

ईडी ने बताया, “ये कीमती चीजें नीरव मोदी की दुबई स्थित कंपनियों से 26 जहाजों में लादकर हांगकांग स्थित उनकी कंपनियों को भेजा गया था जिसका नियंत्रण उनके पास है।' 

एजेंसी ने बताया कि हीरे और आभूषण हांगकांग की एक लॉजिस्टिक कंपनी में रखे गए थे। 

ईडी ने बताया, ‘‘ जांच के दौरान इन सभी खेपों की कीमत, प्राप्त करने वाले, भेजनेवाले, मालिकाना हक सभी का पता किया गया और सबूत जुटाने और सामानों का मूल्य जानने के बाद उसे कुर्क किया गया।' 

कुर्क की गई संपत्ति का मूल्य 34.97 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 255 करोड़ रुपये है। 

नीरव मोदी और मेहुल चौकसी हैं देश से फरार

ईडी ने बताया कि पीएमएलए के तहत जारी कुर्की आदेश को औपचारिक बनाने के लिए अदालत का एक आदेश जल्द ही हांगकांग भेजा जाएगा। 

हालिया आदेश के बाद भगोड़े नीरव मोदी की अब तक कुल 4,744 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। 

हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी पर पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाने का आरोप है।

नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और उनके करीबी परिजन जनवरी 2018 से देश से फरार हैं। भारतीय अदालतों ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को भगोड़ा करार दिया है।  

Web Title: PNB case: ED imposes property of Nirav Modi in Hong Kong

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे