लांग आइसलैंड पर विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत: अमेरिकी कोस्ट गार्ड

By भाषा | Published: June 3, 2018 10:13 AM2018-06-03T10:13:04+5:302018-06-03T10:13:04+5:30

लांग आइसलैंड में इंडियन वेल्स बीच से करीब एक मील दूर पाइपर पीए -31 नवजो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चार लोग चार सवार थे।

Plane crash on Long Island, two killed: US Coast Guard | लांग आइसलैंड पर विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत: अमेरिकी कोस्ट गार्ड

लांग आइसलैंड पर विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत: अमेरिकी कोस्ट गार्ड

वाशिंगटन, 3 जून: अमेरिका के लांग आइसलैंड पर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य लोग घायल हो गये। 

कोस्ट गार्ड ने एक बयान में बताया कि लांग आइसलैंड में इंडियन वेल्स बीच से करीब एक मील दूर पाइपर पीए -31 नवजो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चार लोग चार सवार थे।

यह भी पढ़ेंः युगांडा में लोगों को सोशल मीडिया चलाने के लिए देने होंगे इतने पैसे

इसमें बताया गया है कि दो लोगों का शव बरामद किया गया है और घटनास्थल पर दो और लापता लोगों की तलाश की जा रही है। 

कोस्ट गार्ड के कैप्टन केविन रीड ने बयान में कहा कि हादसे में मारे गये दो लोगों के परिवार और परिजनों के प्रति हमारी गहरी सहानुभूति है। 

Web Title: Plane crash on Long Island, two killed: US Coast Guard

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे