Pilibhit Encounter: पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले अपराधी यूपी में ढेर, मुठभेड़ में 3 आरोपियों की मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 23, 2024 10:54 IST2024-12-23T10:53:58+5:302024-12-23T10:54:17+5:30
Pilibhit Encounter:उनके पास से दो एके-47 असॉल्ट राइफलें और दो ग्लॉक पिस्तौल के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया।

Pilibhit Encounter: पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले अपराधी यूपी में ढेर, मुठभेड़ में 3 आरोपियों की मौत
Pilibhit Encounter:उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में स्थानीय पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार तड़के मुठभेड़ के बाद उन तीन अपराधियों को पकड़ लिया है जो गुरुदासपुर (पंजाब) में पुलिस चौकी पर बम फेंकने की घटना में संलिप्त थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनके पास से कई हथियार तथा कारतूस बरामद किए गए हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने पीलीभीत पुलिस के हवाले से बताया कि पंजाब के गुरदासपुर में ग्रेनेड/बम फेंकने की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों के साथ जिला पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की थाना पूरनपुर (पीलीभीत) क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई और इस दौरान पुलिस की गोली लगने से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए।
Three Khalistani terrorists have been killed in joint operation of UP Police and Punjab Police in Pilibhit, UP. All three were accused in the grenade attack on a police post in Gurdaspur, Punjab.
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) December 23, 2024
Good job UP Police & Punjab Police pic.twitter.com/HkvfZz6iVM
यश ने बताया कि घायल अपराधियों को पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई है।