Pilibhit Encounter: पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले अपराधी यूपी में ढेर, मुठभेड़ में 3 आरोपियों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 23, 2024 10:54 IST2024-12-23T10:53:58+5:302024-12-23T10:54:17+5:30

Pilibhit Encounter:उनके पास से दो एके-47 असॉल्ट राइफलें और दो ग्लॉक पिस्तौल के साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया।

Pilibhit Encounter Criminal who threw bomb at police post in Punjab killed in UP 3 accused killed in encounter | Pilibhit Encounter: पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले अपराधी यूपी में ढेर, मुठभेड़ में 3 आरोपियों की मौत

Pilibhit Encounter: पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले अपराधी यूपी में ढेर, मुठभेड़ में 3 आरोपियों की मौत

Pilibhit Encounter:उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में स्थानीय पुलिस और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार तड़के मुठभेड़ के बाद उन तीन अपराधियों को पकड़ लिया है जो गुरुदासपुर (पंजाब) में पुलिस चौकी पर बम फेंकने की घटना में संलिप्त थे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गोली लगने से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनके पास से कई हथियार तथा कारतूस बरामद किए गए हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने पीलीभीत पुलिस के हवाले से बताया कि पंजाब के गुरदासपुर में ग्रेनेड/बम फेंकने की घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों के साथ जिला पुलिस तथा पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम की थाना पूरनपुर (पीलीभीत) क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई और इस दौरान पुलिस की गोली लगने से तीनों अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गए।

यश ने बताया कि घायल अपराधियों को पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान गुरदासपुर के निवासी गुरविंदर (25), वीरेंदर सिंह (23) और जसन प्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18) रूप में हुई है। 

Web Title: Pilibhit Encounter Criminal who threw bomb at police post in Punjab killed in UP 3 accused killed in encounter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे