शख्स ने बेटी पैदा होने के बाद 'पालन-पोषण' के लिए पत्नी से मांगे 30 हजार रुपये, FIR दर्ज

By अनुराग आनंद | Published: December 6, 2020 09:19 AM2020-12-06T09:19:43+5:302020-12-06T09:26:33+5:30

शख्स ने बेटी पैदा होने पर पत्नी से लालन-पालन के लिए पैसे मांगे, जिसके बाद मामला पुलिस के समक्ष गया और फिर जानें क्या हुआ...

Person demands 30000 rupees from wife for 'upbringing' after daughter is born, FIR lodged | शख्स ने बेटी पैदा होने के बाद 'पालन-पोषण' के लिए पत्नी से मांगे 30 हजार रुपये, FIR दर्ज

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsनवजात के पिता ने बच्ची के पालन-पोषण के लिये घरवालों से 30,000 रुपये लाने को कहा।इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

नई दिल्ली:महाराष्ट्र के भिवंडी जिले में बेटी को जन्म देने पर कथित रूप से पत्नी को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया। यही नहीं बच्ची के पालन-पोषण के लिये ससुराल वालों से 30,000 रुपये मांगने के लिये एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, इस घटना के संबंध में पुलिस ने शनिवार को यह जानाकारी दी है। इस मामले की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी व्यक्ति के अलावा उसके माता-पिता के खिलाफ भी भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

BHOPAL : बिन ब्याही बेटी की बच्ची को पैदा होते ही नाना-नानी ने ब्लेड और चाकू से मार डाला

पुलिस अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि 21 वर्षीय महिला को प्रताड़ित करने के मामले में आरोपियों की पहचान दिलशाद गाबा मोमिन, सोनू गाबा मोमिन तथा नौशाद मोमिन के रूप में हुई है।

आरोप है कि उन्होंने बेटी को जन्म देने पर महिला को प्रताड़ित किया और उससे बच्ची के पालन-पोषण के लिये घरवालों से 30,000 रुपये लाने को कहा। पुलिस ने अभी इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। 

Coronavirus: मुंबई में आठ दिन का नवजात शिशु कोरोना से संक्रमित, कोलकाता में 21 माह का बच्चा कोविड-19 पॉजिटिव

इससे पहले महाराष्ट्र के ही पुणे स्थित एक अस्पताल में इस तरह का मामला सामने आया था। यहां भी अस्पताल में एक पिता ने बेटी पैदा होने के बाद अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। उसने बेटी पैदा करने का आरोप पत्नी पर लगाते हुए, उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया था। यह घटना 29 जून 2020 की है।

Web Title: Person demands 30000 rupees from wife for 'upbringing' after daughter is born, FIR lodged

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे