शराब से भरा वाहन पलटने के बाद लूटने लगे लोग, पुलिस की लाठी खाकर भी शराब की बोतलें उठाते रहे

By भाषा | Published: August 7, 2020 03:25 PM2020-08-07T15:25:05+5:302020-08-07T15:25:05+5:30

कवर्धा जिले के कुकदूर क्षेत्र में रानीसागर गांव के करीब रायपुर से शराब लेकर आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया।

People started robbing after overturning a vehicle full of alcohol, people continued to pick up bottles of liquor even after eating sticks of police | शराब से भरा वाहन पलटने के बाद लूटने लगे लोग, पुलिस की लाठी खाकर भी शराब की बोतलें उठाते रहे

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsट्रक रानीसागर गांव करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गया और शराब की बोतलें खेत में बिखर गईं।इसके बाद लोग वहां एकत्र हो गए और शराब की बोतलें ले जाने लगे।

कवर्धा (छत्तीसगढ़): कबीरधाम जिले में शराब से भरा वाहन पलटने के बाद स्थानीय लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई। सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग पुलिस के डंडे खाने के बावजूद शराब की बोतलें नहीं छोड़ रहे हैं। कबीरधाम जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुकदूर क्षेत्र में रानीसागर गांव के करीब रायपुर से शराब लेकर आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया।

इसके बाद लोग वहां एकत्र हो गए और शराब की बोतलें ले जाने लगे। उन्होंने बताया, ‘‘कुकदूर गांव में शराब की नई दुकान खुली है जिसके लिए रायपुर से ट्रक में शराब मंगाई गई थी। लेकिन ट्रक रानीसागर गांव करीब दुर्घटनाग्रस्त हो गया और शराब की बोतलें खेत में बिखर गईं।

स्थानीय लोग इन बोतलों को अपने घर ले जाने लगे।’’ घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शराब लूट रह लोगों को वहां से भगाया। घटना में ट्रक चालक को चोटें आई है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहन से 8.77 लाख रूपए की शराब जब्त की गई है।

जिले के आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर से कुकदूर स्थित दुकान के लिए 250 पेटी शराब मंगाई गई थी। लेकिन हादसे के कारण बड़ी संख्या में शराब की बोतल टूट गई है।

शराब की सुरक्षित बोतलों की गिनती की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो में ऐसे दृष्य देखने को मिल रहे हैं... लोग पुलिस की लाठी खा रहे हैं लेकिन शराब की बोतलें नहीं छोड़ रहे। पुलिस के एक जवान ने एक ग्रामीण के हाथ से बातल छीन ली तो वह दूसरी ओर गिरी बोतल उठाकर वहां से भाग गया। 

Web Title: People started robbing after overturning a vehicle full of alcohol, people continued to pick up bottles of liquor even after eating sticks of police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे