लाइव न्यूज़ :

सेक्स स्कैंडल में फंसे RJD विधायक हुए अंडरग्राउंड, कुर्की जब्ती की तैयारी में पुलिस, तेजस्वी यादव कर रहे हैं बचाव 

By एस पी सिन्हा | Updated: September 19, 2019 16:52 IST

पटना और भोजपुर के चर्चित सेक्स स्कैंडल कांड: 18 जुलाई 2019 को पटना में संचालित देह व्‍यापार गिरोह के चंगुल से भागी भोजपुर की एक नाबालिग लड़की भोजपुर पुलिस के पास पहुंची। उसने खुद को पटना में एक इंजीनियर और एक विधायक के आवास पर भेजे जाने की बात कही।

Open in App
ठळक मुद्देपीड़िता की ओर से दूसरी बार कोर्ट में दिए गए बयान के बाद से RJD विधायक फरार हैं। पीड़िता का सोशल मीडिया पर आपबीती का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसका दूसरी बार कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया था।

बिहार में पटना और भोजपुर के चर्चित सेक्स स्कैंडल में फरार चल रहे राजद विधायक अरुण यादव की मुश्किलें बढती जा रही हैं। इस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी होते ही वह भूमिगत हो गए हैं। उनका मोबाइल बंद है, लेकिन मोबाइल बंद होने के पहले उनका अंतिम लोकेशन झारखंड में मिलने से माना जा रहा है कि वह बिहार में नहीं हैं। इस बीच पुलिस ने उनके भोजपुर स्थित पैतृक घर व पटना के सरकारी आवास पर छापेमारी की है। आगे कुर्की जब्‍ती का खतरा भी मंडराने लगा है। इस बीच खबर है कि विधायक की गिरफ्तारी नहीं होने की सूरत में पुलिस उनकी संपत्ति की कुर्की की अनुमति के लिए कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। विधायक अभी सरेंडर करने के मूड में नहीं हैं।

राजद विधायक अरुण यादव पर क्या है आरोप 

आरोप है कि राजद विधायक रात में नाबालिग लड़की को अपने पास बुलाते थे। पीड़िता की ओर से दूसरी बार कोर्ट में दिए गए बयान के बाद से यादव फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस मामले में भोजपुर जिले के एसपी सुशील कुमार ने बताया कि विधायक अरुण यादव के खिलाफ कोर्ट से नोटिस और कुर्की दोनों के लिए अपील की गई थी, जिसके बाद नोटिस चस्पा करने का आदेश मिला था। जिसके तहत यह कार्रवाई की गई है।

सरेंडर कर सकते हैं राजद विधायक अरुण यादव 

सूत्रों की मानें तो वह कानून के जानकारों से विचार-विमर्श कर कानूनी तरीके से अग्रीम जमानत कराने के प्रयास में लगे हैं। वैसे चर्चा यह भी हैं कि वे कुर्की के पहले कभी भी कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं। वैसे अगले हफ्ते सरेंडर करने की चर्चा है। हालांकि, वह कहां हैं, इसका पता लगाने में पुलिस अभी तक नाकामयाब है। उनका मोबाइल स्वीच ऑफ मिल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तकनीकी जांच में विधायक का अंतिम लोकेशन झारखंड में मिला था। इसलिए माना जा रहा है कि विधायक बिहार के बाहर भूमिगत हैं। पुलिस उनके ठिकाने का पता लगाने में जुटी है। खबर यह भी है कि फरार विधायक दिल्ली का रुख कर चुके हैं और वह भी बाहुबली विधायक अनंत सिंह की तरह न्यायालय में आत्मसमर्पण कर सकते हैं

कैसे हुआ पटना सेक्स स्कैंडल का खुलासा 

बीते 18 जुलाई को पटना में संचालित देह व्‍यापार गिरोह के चंगुल से भागी भोजपुर की एक नाबालिग लड़की भोजपुर पुलिस के पास पहुंची। उसने खुद को पटना में एक इंजीनियर और एक विधायक के आवास पर भेजे जाने की बात कही। इस कांड में गिरफ्तार देह व्‍यापार संचालिका अनीता देवी व उसके सहयोगी संजय यादव उर्फ जीजा ने इसे कबूल किया। पीड़ित लड़की ने आरा कोर्ट में दर्ज अपने पहले बयान में विधायक का नाम नहीं लिया। लेकिन दूसरे बयान में स्‍पष्‍ट कहा कि पटना स्थित विधायक के आवास पर उसके साथ गंदा काम किया गया। इसके बाद विधायक अरुण यादव पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। कोर्ट से इश्तेहार निर्गत होने के बाद विधायक पर सरेंडर करने के लिए दबाव बढ़ गया है। 

पीड़िता का सोशल मीडिया पर आपबीती का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसका दूसरी बार कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कराया। पीड़िता ने कोर्ट में दिए बयान में राजद विधायक अरूण यादव का नाम लिया है। इससे पहले भी पीड़िता ने विधायक और एक इंजीनियर की संलिप्तता होने की बात पुलिस और कोर्ट को दिए अपने बयान में कही थी। लेकिन उस वक्त यह साफ नहीं हो सका था कि आखिरकार विधायक कौन है और किस पार्टी से है? जिसके बाद भोजपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट की संचालिका अनीता देवी, इंजीनियर अमरेश कुमार, दलाल संजीत और सेक्स रैकेट का संचालक संजय यादव उर्फ जीजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

 नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने किया बचाव 

 बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव अपने आरोपी विधायक के बचाव में उतर आए हैं। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए फरार राजद विधायक का बचाव करते हुए कहा कि मामला कोर्ट में है, अगर गलत साबित होंगे तो कार्रवाई होगी। बहुत कुछ ऐसे ही चर्चा होती रहती है, हम सभी को कोर्ट बनने की जरूरत नहीं है। ऐसे में तेजस्वी यादव की बातों से स्पष्ट है कि वह राजद विधायक पर किसी तरह की कार्रवाई के मूड में नहीं हैं।

टॅग्स :पटनासेक्स रैकेटआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार