Patna road accident: ट्रक ने आटोरिक्शा को उड़ाया?, 7 की मौत और कई घायल, दोनों पुल से नीचे, जबलपुर में जीप-बस की टक्कर में 6 की मौत, 2 घायल

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 24, 2025 10:29 IST2025-02-24T10:27:30+5:302025-02-24T10:29:26+5:30

Patna road accident: पटना जिले के मसौढ़ी इलाके में एक आटोरिक्शा और एक ट्रक के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई है। मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने सोमवार को बताया कि यह दुर्घटना कल रात नूरा पुल के पास हुई।

Patna road accident High speed truck hits auto-rickshaw 7 dead, several others injured Six people killed two others injured collision jeep bus in Jabalpur Madhya Pradesh | Patna road accident: ट्रक ने आटोरिक्शा को उड़ाया?, 7 की मौत और कई घायल, दोनों पुल से नीचे, जबलपुर में जीप-बस की टक्कर में 6 की मौत, 2 घायल

photo-ani

Highlightsसात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।दुर्घटना कल रात नूरा पुल के पास हुई।ट्रक और टेम्पो दोनों पुल से नीचे गिर गए।

Patna road accident: बिहार के पटना में हादसा हो गया। ट्रक ने आटोरिक्शा को उड़ा दिया। मसौढ़ी उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ने सोमवार को बताया कि कल देर रात पटना के मसौढ़ी में नूरा ब्रिज पर एक ट्रक और टेम्पो के बीच टक्कर में सात लोगों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए। मसौढ़ी एसडीपीओ ने कहा कि पटना के मसौढ़ी में नूरा ब्रिज पर कल रात एक ट्रक और टेम्पो की टक्कर हो गई, जिससे सात लोगों की मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक और टेम्पो दोनों पुल से नीचे गिर गए।

स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। बचाव अभियान चलाया गया और अधिकारियों ने कहा कि सभी पीड़ितों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। एसडीपीओ ने कहा, "टक्कर के कारण सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।" उन्होंने कहा हादसे में मरने वालों की पहचान की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब आटोरिक्शा रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गया।

मप्र के जबलपुर में जीप और बस की टक्कर में छह लोगों की मौत, दो अन्य घायल

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सोमवार सुबह प्रयागराज से आ रही एक तेज रफ्तार जीप और एक बस के बीच टक्कर हो जाने से छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जबलपुर के जिलाधिकारी दीपक सक्सेना ने बताया कि यह घटना खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा गांव के पास उस समय हुई।

जब कर्नाटक की पंजीकरण संख्या वाली जीप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से लौट रही थी। उन्होंने बताया कि जीप चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद जीप पहले एक पेड़ से टकराई और फिर राजमार्ग के दूसरी ओर उछलकर विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें सिहोरा कस्बे में एक चिकित्सा केन्द्र में प्रारंभिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि ये लोग प्रयागराज से लौट रहे थे और जबलपुर होते हुए कर्नाटक की ओर जा रहे थे। एक अधिकारी ने बताया कि बस कुछ देर रुकी इसके बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। बस का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए।

Web Title: Patna road accident High speed truck hits auto-rickshaw 7 dead, several others injured Six people killed two others injured collision jeep bus in Jabalpur Madhya Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे