Patna PNB loot: 21 लाख रुपए लूटे, बैंक में लगे कैमरे और सीडी लेकर फरार, जमुई बाजार में 6 अपराधियों का तांडव, हथियार लहराते हुए आराम से फरार

By एस पी सिन्हा | Updated: August 5, 2024 15:48 IST2024-08-05T15:46:55+5:302024-08-05T15:48:14+5:30

Patna PNB loot: घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने पोल्ट्री इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से देखा कि इसी रास्ते अपराधी फरार हुए हैं।

Patna PNB loot 21 lakh rupees looted from Punjab National Bank 6 masked criminals created ruckus in Jamui market escaped easily while waving weapons  | Patna PNB loot: 21 लाख रुपए लूटे, बैंक में लगे कैमरे और सीडी लेकर फरार, जमुई बाजार में 6 अपराधियों का तांडव, हथियार लहराते हुए आराम से फरार

photo-lokmat

Highlightsबैंक में लगे कैमरे और सीडी को भी लेकर फरार हो गए।हथियार निकालकर बैंक और दूसरे ग्राहकों को बंधक बना लिया।बंधक बनाने के बाद बैंक में स्थित छोटी-सी रसोई घर में सभी को बंद कर दिया।

Patna PNB loot: बिहार में बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना राजधानी पटना से महज 20 किलोमीटर दूर पालीगंज अनुमंडल के दुल्हिन बाज़ार थाने के जमुई बाजार में घटी, जहां 6 नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर पंजाब नेशनल बैंक से 21 लाख रुपए लूट कर आराम से फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधियों ने बैंक में पहले प्रवेश किया उसके बाद बैंक के तमाम कर्मियों को एक कमरे में बंद कर कर लूट की घटना को अंजाम दिया। बैंक में लगे कैमरे और सीडी को भी लेकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने पोल्ट्री इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से देखा कि इसी रास्ते अपराधी फरार हुए हैं। घटना की जानकारी देते हुए पटना पश्चिम के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि सोमवार की सुबह 10:00 से 10:30 बजे के करीब अपराधी ग्राहक बनकर आए थे। इसके बाद अचानक से हथियार निकालकर बैंक और दूसरे ग्राहकों को बंधक बना लिया।

बंधक बनाने के बाद बैंक में स्थित छोटी-सी रसोई घर में सभी को बंद कर दिया। फिर पिस्टल दिखाकर बैंक कर्मचारियों से लॉकर खुलवाया। इसके बाद लॉकर से 21 लाख लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सभी लुटेरे काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर आए थे।

बता दें कि बिहार के पूर्णिया में तनिष्क शोरूम के डकैती की घटना के बाद दूसरी बड़ी वारदात राजधानी पटना में हुआ है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। हाल के दिन में बिहार में लूट की घटनाओं में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। आए दिन किसी न किसी बैंक, आभूषण दुकान, घर, सीएसपी सेंटर, पेट्रोल पंप पर बड़ी लूट की घटना देखने को मिल रही है।

दो दिन पहले ही गया में अपराधियों ने एयरटेल कार्यालय में एक कर्मचारी को गोली मारकर करीब 14.5 लाख रुपये लूट लिए थे। वहीं बीते 15 जून को आरा के गजराजगंज थाना के चौकीपुर पासवान चौक से ग्रामीण बैंक की सीएसपी से एक लाख बीस हजार की लूट और 8 जुलाई को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा स्टेट बैंक की सीएसपीसे 3 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

Web Title: Patna PNB loot 21 lakh rupees looted from Punjab National Bank 6 masked criminals created ruckus in Jamui market escaped easily while waving weapons 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे