पालघर लिंचिंग मामलाः महाराष्ट्र पुलिस ने 110 लोगों को किया गिरफ्तार, 30 अप्रैल तक रिमांड पर रहेंगे

By रामदीप मिश्रा | Published: April 20, 2020 08:08 AM2020-04-20T08:08:50+5:302020-04-20T08:08:50+5:30

पालघर लिंचिंग मामलाः मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को जांच का आदेश दिए जाने की जानकारी देते हुए इस घटना को कोई सांप्रदायिक रंग नहीं देने की भी चेतावनी दी, क्योंकि तीन मृतकों में दो लोग साधु बताए जा रहे हैं। 

palghar sadhus mob lynching: 110 people have been arrested in this case out of which 9 are juvenile | पालघर लिंचिंग मामलाः महाराष्ट्र पुलिस ने 110 लोगों को किया गिरफ्तार, 30 अप्रैल तक रिमांड पर रहेंगे

पालघर लिंचिंग मामले में 110 लोग गिरफ्तार। (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के पालघर जिले में चोर होने के संदेह में तीन लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पालघर पुलिस ने 110 लोगों को गिरफ्तार किया है।

महाराष्ट्र के पालघर जिले में चोर होने के संदेह में तीन लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पालघर पुलिस ने 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा प्रदेश की उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए है और दोषियों को कड़ी सजा देने का आश्वासन दिया गया है।

पालघर पुलिस ने ट्वीट कर कहा, 'इस मामले में 110 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से 9 किशोर हैं। 101 लोगों को 30 तारीख तक पुलिस रिमांड पर रखा गया है, जबकि 9 किशोरों को किशोर गृह भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।'

वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को जांच का आदेश दिए जाने की जानकारी देते हुए इस घटना को कोई सांप्रदायिक रंग नहीं देने की भी चेतावनी दी, क्योंकि तीन मृतकों में दो लोग साधु बताए जा रहे हैं। 


मुख्यमंत्री ने कहा है, 'पालघर की घटना पर कार्रवाई हुई है। पुलिस ने दो साधुओं, एक ड्राइवर और घटना के वक्त ही पुलिसकर्मियों पर हमला करने के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस जघन्य अपराध और शर्मनाक घटना के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें जितनी कड़ी सजा संभव है दिलायी जाएगी।' 

इसके अलावा, प्रदेश के गृह मंत्री देशमुख ने ट्वीट कर कहा कहा कि पुलिस ऐसे लोगों पर करीबी नजर रख रही है, जो इस घटना के जरिए समाज में वैमनस्य पैदा करना चाहते हैं। पालघर की घटना में जो लोग मारे गए और जिन्होंने हमला किया, वह अलग-अलग धर्मों के नहीं थे। 

उल्लेखनीय है कि यह घटना उस समय हुई, जब गुरुवार रात तीन व्यक्ति मुंबई के कांदीवली से कार में सवार होकर गुजरात के सूरत जा रहे थे। इसी दौरान, पालघर जिले में भीड़ ने इन्हें चोर समझकर उनके वाहन को रोक लिया और उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी।

Web Title: palghar sadhus mob lynching: 110 people have been arrested in this case out of which 9 are juvenile

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे