Palghar Crime News: 7.5 लाख रुपये के आभूषण और नकदी चुराई, नासिक में पकड़ी गोरखपुर एक्सप्रेस, तीनों को पुलिस ने ट्रेन से यूं धर दबोचा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 15, 2024 02:23 PM2024-03-15T14:23:05+5:302024-03-15T14:24:02+5:30

Palghar Crime News: घर से लगभग 7.5 लाख रुपये के आभूषण और नकदी चोरी किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की।

Palghar Crime News Jewelery and cash worth Rs 7-5 lakh stolen Gorakhpur Express caught in Nashik police caught all three from train | Palghar Crime News: 7.5 लाख रुपये के आभूषण और नकदी चुराई, नासिक में पकड़ी गोरखपुर एक्सप्रेस, तीनों को पुलिस ने ट्रेन से यूं धर दबोचा

file photo

Highlightsपूरे आभूषण और नकदी आरोपियों से बरामद कर ली गई है।27 वर्षीय लालकेसर उर्फ बच्चा ददन राय के रूप में हुई है।मुंबई के गोरेगांव पुलिस थाने में दर्ज कई मामलों में भी तीनों का नाम शामिल है।

Palghar Crime News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक घर से लगभग 7.5 लाख रुपये के आभूषण और नकदी चुराने के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे ट्रेन से कहीं दूर भागने की फिराक में थे। मानिकपुर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राजू माने ने बताया कि सात मार्च को वसई में एक घर में चोरी हुई थी। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य कहीं बाहर गए हुए थे। लौट कर उन्होंने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर से लगभग 7.5 लाख रुपये के आभूषण और नकदी चोरी किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की।

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, खुफिया जानकारी और तकनीकी जानकारी की मदद से पुलिस ने अपराध में शामिल तीन लोगों की पहचान की और उन्हें बुधवार को नासिक में गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि चोरी किए गए पूरे आभूषण और नकदी आरोपियों से बरामद कर ली गई है।

चोरों की पहचान 33 वर्षीय राकेश कुमार उर्फ चक्की रामराज यादव, 37 वर्षीय मोहम्मद सईद शन्नू गरीबुल्ला खान और 27 वर्षीय लालकेसर उर्फ बच्चा ददन राय के रूप में हुई है। यादव और खान मुंबई के निवासी हैं जबकि राय वसई के फदरवाड़ी इलाके का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि मुंबई के गोरेगांव पुलिस थाने में दर्ज कई मामलों में भी तीनों का नाम शामिल है।

Web Title: Palghar Crime News Jewelery and cash worth Rs 7-5 lakh stolen Gorakhpur Express caught in Nashik police caught all three from train

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे