Palghar Crime News: आठ महीने की गर्भवती पत्नी को पति और पुत्र ने तरल पदार्थ पिलाकर मारा डाला, शराब पीकर घर आता और पत्नी को मारता था, दहेज को लेकर ताना दिया...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 19, 2024 13:12 IST2024-07-19T13:11:55+5:302024-07-19T13:12:53+5:30

Palghar Crime News: जयप्रकाश अक्सर शराब पीकर घर आता और पत्नी को मारता था।

Palghar Crime News husband son killed 8-month pregnant wife her drink liquids used come home drinking alcohol beat wife taunted her about dowry | Palghar Crime News: आठ महीने की गर्भवती पत्नी को पति और पुत्र ने तरल पदार्थ पिलाकर मारा डाला, शराब पीकर घर आता और पत्नी को मारता था, दहेज को लेकर ताना दिया...

सांकेतिक फोटो

Highlightsअजन्मे शिशु की मौत हो गई। पुलिस ने जयप्रकाश को गिरफ्तार किया था।जयप्रकाश की जमानत रद्द करने की अपील की।

Palghar Crime News: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक महिला की दहेज के लिए कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में उसके पति और सौतेले पुत्र को गिरफ्तार किया है। महिला आठ महीने की गर्भवती थी। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पीड़िता का विवाह नालासोपारा निवासी जयप्रकाश अमरनाथ दुबे (40) से हुआ था जिसका पहले विवाह से एक पुत्र भी था। अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि जयप्रकाश अक्सर शराब पीकर घर आता और पत्नी को मारता था। वह कहता था कि उसके परिवार ने कोई दहेज नहीं दिया है।

जयप्रकाश और उसके पुत्र सचिन (20) ने सात अप्रैल को आठ माह की गर्भवती महिला को कथित तौर पर जबरन कुछ तरल पदार्थ पिलाया, जिससे उसके अजन्मे शिशु की मौत हो गई। मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस की केंद्रीय अपराध इकाई के वरिष्ठ निरीक्षक राहुल राखा ने बताया कि पुलिस ने जयप्रकाश को गिरफ्तार किया था जिसके बाद उसे जमानत मिल गई लेकिन सचिन अब भी फरार है।

अस्पताल में उपचाराधीन महिला की दो जुलाई को मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने जयप्रकाश की जमानत रद्द करने की अपील की। अधिकारी ने बताया कि तब तक वह भी भूमिगत हो गया। अधिकारी ने बताया कि विभिन्न सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्र का पता लगाया और 16 जुलाई को नालासोपारा से उन्हें हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: Palghar Crime News husband son killed 8-month pregnant wife her drink liquids used come home drinking alcohol beat wife taunted her about dowry

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे