परिवार के चार सदस्यों ने भरतपुझा नदी में कूद कर आत्महत्या की, सुसाइड नोट पढ़ हो जाएंगे हैरान
By भाषा | Updated: February 26, 2022 20:24 IST2022-02-26T20:23:13+5:302022-02-26T20:24:36+5:30
पुलिस ने कहा, ‘‘उन्होंने (परिवार) अपने कुछ रिश्तेदारों को बताया था कि वे परिस्थितियों से निराश हैं इसलिए आत्महत्या करना चाहते हैं। कल (शुक्रवार) जब परिवार के सदस्य लापता हो गए तब उनके परिजन घर में गए और उन्हें एक सुसाइड नोट मिला।’’

पुलिस ने कहा कि परिवार के मुखिया के विरुद्ध हत्या समेत कई मामले दर्ज थे।
पलक्कड़ः केरल के पलक्कड़ में शनिवार को एक परिवार के चार सदस्यों ने कथित तौर पर भरतपुझा नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि चारों ने परिस्थितियों से निराश होकर यह कदम उठाया। पुलिस ने कहा कि नदी से दो वयस्कों और दो बच्चों के शव निकाले गए हैं।
पुलिस ने कहा, ‘‘उन्होंने (परिवार) अपने कुछ रिश्तेदारों को बताया था कि वे परिस्थितियों से निराश हैं इसलिए आत्महत्या करना चाहते हैं। कल (शुक्रवार) जब परिवार के सदस्य लापता हो गए तब उनके परिजन घर में गए और उन्हें एक सुसाइड नोट मिला।’’
पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट में उस स्थान का उल्लेख किया गया था जहां चारों ने आत्महत्या करने की योजना बनाई थी। पुलिस ने इसकी पुष्टि की है कि यह मामला आत्महत्या का है क्योंकि जूते और कपड़े नदी के तट पर मिले। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि परिवार के मुखिया के विरुद्ध हत्या समेत कई मामले दर्ज थे।
अपहरण के कुछ दिनों बाद मिला व्यक्ति का शव, दोस्त गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को एक जौहरी के 22 वर्षीय बेटे का शव बरामद किया गया। पीड़ित का करीब एक सप्ताह पहले अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान आशुतोष वर्मा के तौर पर की गयी है और उसका 18 फरवरी को अपहरण कर लिया गया था।
उन्होंने बताया कि जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी गांव के जौहरी जगपाल वर्मा के पुत्र आशुतोष का शव खेतों में मिला। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मृतक के एक दोस्त को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है ।