Pakur Road Accident: एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक और बस में सीधी टक्कर, 16 की मौत और 25 से अधिक गंभीर रूप से घायल

By एस पी सिन्हा | Published: January 5, 2022 02:06 PM2022-01-05T14:06:22+5:302022-01-05T14:07:21+5:30

Pakur Road Accident: अनुमंडल पुलिस अधिकारी अजीत कुमार विमल ने कहा कि झारखंड के पाकुड़ में गैस सिलिंडर से लदे ट्रक और बस में सीधी टक्कर होने से 16 लोगों की मौत है.

Pakur Road Accident truck bus loaded gas cylinders 16 killed and more than 25 seriously injured | Pakur Road Accident: एलपीजी सिलेंडर से लदे ट्रक और बस में सीधी टक्कर, 16 की मौत और 25 से अधिक गंभीर रूप से घायल

गैस कटर से बस और ट्रक को काटने के बाद बाहर निकाला जा सका.

Highlights8 की मौत मौक पर ही हो गई, जबकि 8 ने अस्पताल ले जाने के दौररान दम तोड़ दिया.बस और एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई. घटना के बाद छह-सात यात्री काफी देर तक बस के अंदर ही फंसे रहे.

रांचीः झारखंड के पाकुड़ जिले में अमडापाड़ा थाना क्षेत्र के कमरडीहा गांव के समीप हुए यात्री बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में दोनों वाहनों के चालक सहित 16 से अधिक लोगों के मरने की खबर है. 8 की मौत मौक पर ही हो गई, जबकि 8 ने अस्पताल ले जाने के दौररान दम तोड़ दिया.

मरने वालों में बस चालक और खलासी भी शामिल हैं. वहीं करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के बाद छह-सात यात्री काफी देर तक बस के अंदर ही फंसे रहे. जिन्हें गैस कटर से बस और ट्रक को काटने के बाद बाहर निकाला जा सका.

कोहरा के कारण यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि बस और एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई. दोनों की टक्कर इतनी तेज थी कि गाडियों के परखच्चे उड गए. जहां मृतकों में अधिकांश लोग बस के यात्री थे. टक्कर के बाद बस में सवार लोग सड़क पर आ गिरे. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजा.

पुलिस का कहना है कई लोग बेहोश हैं और सर्दी बहुत है इसलिए दुर्घटना का सही आंकडा नही मिल रहा है. पुलिस मृतकों और घायलों की पहचान में जुटी हुई है. मरने वालों में महिलाएं भी शामिल हैं. टक्कर का धमाका सुनकर आस-पास गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. 

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त यात्री बस बरहरवा से जसीडीह जा रही थी. जबकि अमडापाडा की ओर से गैस लदा ट्रक लिट्टीपाडा की ओर जा रही थी. कुहासे के कारण ट्रक और बस के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई. यात्री बस में करीब 40 से 50 लोग मौजूद थे, जिसमें से 15 से अधिक लोगों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है.

जबकि बाकी लोग घायल हैं, जिनमें से ज्यादातर स्थिती गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज करने का प्रयास किया गया. घायल इतनी बड़ी संख्या में हैं कि उनका इलाज करना वहां के कर्मियों के लिए आसान नहीं था. बावजूद इसके स्वास्थ्य कर्मी ने एकजुटता दिखाते हुए सभी घायलों उपचार कर रहे हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर ईलाज के लिए बाहर भेजा जा रहा है. इस संबंध में जिले के डीसी वरुण रंजन घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है.

 

Web Title: Pakur Road Accident truck bus loaded gas cylinders 16 killed and more than 25 seriously injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे