VIDEO: पाक में 8 साल की बच्ची से रेप और हत्या का विरोध, एंकर ने बेटी को गोद में लेकर पढ़ा पूरा बुलेटिन

By पल्लवी कुमारी | Published: January 11, 2018 05:21 PM2018-01-11T17:21:38+5:302018-01-11T17:37:08+5:30

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी किया विरोध, कहा- हमें यौन उत्पीड़न के बारे में खुलकर बोलने की है जरूरत।

pakistani girl rape or murder tv anchor protest video viral and mahira khan also tweet | VIDEO: पाक में 8 साल की बच्ची से रेप और हत्या का विरोध, एंकर ने बेटी को गोद में लेकर पढ़ा पूरा बुलेटिन

VIDEO: पाक में 8 साल की बच्ची से रेप और हत्या का विरोध, एंकर ने बेटी को गोद में लेकर पढ़ा पूरा बुलेटिन

पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र में 10 जनवरी को आठ साल की मासूम ज़ैनब के रेप के बाद हत्या कर दी गई है। पाकिस्तान में इस बात को लेकर पुरजोर विरोध किया जा रहा है। इस मामले में एक पाक एंकर किरण नाज ने अनोखे तरीके से विरोध किया है। समा चैनल की एंकर किरण ने घटना के विरोध में अपनी छोटी सी बेटी को ही लेकर ऑन एयर आईं और रेप की न्यूज पढ़ते वक्त उसने अपनी बेटी को गोद में बिठाए रखा। किरण नाज के इस कदम की तारीफ इंटरनेशनल मीडिया भी कर रही है। उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। समा ने इस वीडियो में घटना के होने से हर मां के दर्द को बयां किया है। 



पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान और‌ अ‌भिनेता अली जफर ने भी बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का विरोध किया है। माहिरा ने 11 जनवरी को ट्वीट कर कहा, "हमें यौन उत्पीड़न के बारे में खुलकर बोलने की जरूरत है। हमें इसे अपने स्कूली पाठ्यक्रमों में शामिल करना चाहिए। जागरुकता ही समाधान है। यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म को शर्म के साथ जोड़ दिए जाने की वजह से कई मामले अनसुने रह जाते हैं। इस शर्म को रोकें।"

अभिनेता अली जफर ने ट्वीट किया, "अपनी जिंदगी में इतना आशाहीन और गुस्सा कभी नहीं हुआ। उसके परिजन सऊदी अरब के मक्का गए हुए थे, तब यह हादसा हुआ। जरा सोचिए उनकी दिमागी हालत क्या होगी। उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए।"


क्या है ज़ैनब मर्डर केस

पाक चैनल डॉन के मुताबिक पंजाब के कसूर में 10 जनवरी को नाबालिग का शव बरामद होने के बाद वहां हिंसा भड़क गई थी। लोगों ने पुलिस पर बच्ची को बचाने के लिए कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया। मृतका बच्ची को आखिरी बार चार जनवरी को अपने घर के पास रोडकोट इलाके स्थित ट्यूशन में देखा गया था, जिसके बाद से वह लापता हो गई थी। इसके बाद उसके परिवार वालों को एक वीडियो मिला। वीडियो में दिखाया गया था कि बच्ची किसी अजनबी के साथ है। परिवार वालों ने बच्ची के लापाता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस जांच के दौरान बच्ची का शव कूड़े के ढेर में मिला। इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी का आदेश दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: pakistani girl rape or murder tv anchor protest video viral and mahira khan also tweet

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे