ओरिस बिल्डर ने बायर्स के साथ खुद को बताया 3C का पीड़ित, लगाया धोखाधड़ी का आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 27, 2025 22:05 IST2025-02-27T22:04:10+5:302025-02-27T22:05:21+5:30

ओरिस ने कानूनी लड़ाई लड़ी और सुप्रीम कोर्ट तक जाकर NCLT से प्रोजेक्ट को दोबारा हासिल किया, ताकि बायर्स को उनके फ्लैट मिल सकें।

Orris builder calls himself victim of 3C along with buyers, alleges fraud gurugram haryana police | ओरिस बिल्डर ने बायर्स के साथ खुद को बताया 3C का पीड़ित, लगाया धोखाधड़ी का आरोप

सांकेतिक फोटो

Highlightsखर्चे पर करना था और बदले में उसे परियोजना में हिस्सा मिलना था।खरीदारों से करोड़ों रुपये वसूले और उन्हें दूसरी कंपनियों में ट्रांसफर कर दिया।

गुरुग्राम: ग्रीनोपोलिस प्रोजेक्ट से जुड़े विवाद में नया मोड़ आ गया है। गुरुग्राम स्थित ओरिस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (ओरिस) ने 3C ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को भी इस घोटाले का शिकार बताया है। कंपनी का कहना है कि उसने इस प्रोजेक्ट के लिए 3C ग्रुप के साथ एक समझौता किया था, लेकिन 3C ने न केवल बायर्स को बल्कि ओरिस को भी धोखा दिया।

3C ग्रुप ने लिया पैसा, पर नहीं दिया फ्लैट

ओरिस का कहना है कि वह ग्रीनोपोलिस प्रोजेक्ट की जमीन का असली मालिक है और 3C ग्रुप ने खुद को एक प्रतिष्ठित बिल्डर बताकर इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का वादा किया था। समझौते के तहत 3C को निर्माण कार्य अपने खर्चे पर करना था और बदले में उसे परियोजना में हिस्सा मिलना था।

लेकिन 3C ने हजारों खरीदारों से करोड़ों रुपये वसूले और उन्हें दूसरी कंपनियों में ट्रांसफर कर दिया। जब 3C ग्रुप ने प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़ दिया, तब ओरिस ने कानूनी लड़ाई लड़ी और सुप्रीम कोर्ट तक जाकर NCLT से प्रोजेक्ट को दोबारा हासिल किया, ताकि बायर्स को उनके फ्लैट मिल सकें।

ओरिस ने पूरे किए 512 फ्लैट, फिर भी हो रहा विरोध

ओरिस का कहना है कि उसने न केवल इस प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू किया, बल्कि EDC/IDC का भुगतान कर लाइसेंस भी रिन्यू करवाया। अब तक ओरिस ने 512 फ्लैट पूरे कर उनके ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट के साथ बायर्स को सौंप दिए हैं। कोर्ट ने भी माना है कि ओरिस, 3C ग्रुप की धोखाधड़ी का शिकार हुआ है और इसी आधार पर 3C के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई है।

ओरिस ने बायर्स का साथ देने की बात कही

ओरिस का कहना है कि कुछ लोग, जो 3C ग्रुप से जुड़े हुए हैं, झूठी अफवाहें फैलाकर ओरिस की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग खुद को 3C ग्रुप का बायर्स बताकर ओरिस के खिलाफ गलत आरोप लगा रहे हैं, जबकि असली गुनहगार 3C ग्रुप है।

कंपनी ने मीडिया से अपील की है कि वे तथ्यों को ठीक से समझें और असली दोषी को बेनकाब करें। ओरिस का कहना है कि उसने बायर्स के लिए हरसंभव मदद की है और 3C ग्रुप द्वारा ठगे गए बायर्स को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत है।

"हम भी बायर्स की तरह पीड़ित हैं" - ओरिस

ओरिस ने स्पष्ट किया कि वह भी 3C ग्रुप की ठगी का शिकार हुआ है और कानूनी, नैतिक और व्यावसायिक रूप से इस विवाद में उतना ही पीड़ित है, जितना कि कोई अन्य खरीदार। ओरिस का कहना है कि कुछ मीडिया हाउस बिना तथ्यों की जांच किए हुए कंपनी को निशाना बना रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि 3C ग्रुप ने प्रोजेक्ट को अधूरा छोड़ दिया और खरीदारों के पैसे हड़प लिए। ओरिस का कहना है कि मीडिया को असली गुनहगार को बेनकाब करना चाहिए।

Web Title: Orris builder calls himself victim of 3C along with buyers, alleges fraud gurugram haryana police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे