ओडिशाः कटक में 24 घंटों के दौरान तीन लोगों का गला रेतकर उतारा मौत के घाट, कातिलों का नहीं लगा सुराग

By भाषा | Published: July 26, 2019 01:28 PM2019-07-26T13:28:18+5:302019-07-26T13:29:11+5:30

ओडिसाः मृतकों में सभी पुरुष हैं और उनकी उम्र 40 साल से अधिक है। सारे शव सड़क किनारे पाए गए हैं। पहला शव मंगलवार सुबह रानीहाट ब्रिज से बरामद किया गया। दूसरा शव बुधवार सुबह एससीबी मेडिकल कॉलेज के समीप से और अन्य शव पड़ोस के ओएमपी बाजार से बरामद किया गया।

odisha: Three people murders in Cuttack in 24 hours, special police force investigating the case | ओडिशाः कटक में 24 घंटों के दौरान तीन लोगों का गला रेतकर उतारा मौत के घाट, कातिलों का नहीं लगा सुराग

File Photo

Highlightsओडिशा के कटक शहर में मंगलवार से लेकर अब तक हुई तीन हत्याओं के बाद कातिलों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है। शहर के डीसीपी अखिलेश्वर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि टीम में दो पुलिस इंस्पेक्टर और 11 कॉन्स्टेबल हैं।

ओडिशा के कटक शहर में मंगलवार से लेकर अब तक हुई तीन हत्याओं के बाद कातिलों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए विशेष पुलिस दल का गठन किया गया है। शहर के डीसीपी अखिलेश्वर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि टीम में दो पुलिस इंस्पेक्टर और 11 कॉन्स्टेबल हैं। मृतकों में सभी पुरुष हैं और उनकी उम्र 40 साल से अधिक है। सारे शव सड़क किनारे पाए गए हैं।

पहला शव मंगलवार सुबह रानीहाट ब्रिज से बरामद किया गया। दूसरा शव बुधवार सुबह एससीबी मेडिकल कॉलेज के समीप से और अन्य शव पड़ोस के ओएमपी बाजार से बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि तीनों शवों के गले काटे हुए हैं और उनके सिर को किसी भारी वस्तु से कुचला गया है। विकृत शवों और कातिलों का सुराग ना मिलने से इन हत्याओं में संदिग्ध ‘स्टोनमैन’ के शामिल होने की अफवाहें फैल गई हैं।

शहर के डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने रात में गश्त बढ़ा दी है और बेघर लोगों को आश्रय गृहों में सोने के लिए कहा जा रहा है। भुवनेश्वर-कटक आयुक्तालय पुलिस की ऐसी और हत्याओं को रोकने के लिए कई कदम उठाने की भी योजनाएं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी खुले में सोने के खतरे के बारे में जागरुकता फैलाने की तरह कुछ और कदम उठाने की योजना है।’’ राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को चौकस रहने के लिए कहा गया है क्योंकि कई लोग स्टेशन वाले इलाकों में खुले में सोते हैं। यहां से करीब 60 किलोमीटर पारादीप में 28 जून को दो लोगों की इसी तरह से हत्या की गई थी।

बेरहामपुर में 1998 में संदिग्ध ‘स्टोनमैन’ ने नौ लोगों की हत्या की थी। हाल की घटनाओं समेत इन सभी घटनाओं में पीड़ितों और उनके हत्यारों की पहचान नहीं हो पाई है। 

Web Title: odisha: Three people murders in Cuttack in 24 hours, special police force investigating the case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे