ओडिशा: 'मानव बलि' में गई 14 साल के लड़के की जान, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 31, 2023 13:34 IST2023-07-31T13:31:16+5:302023-07-31T13:34:17+5:30

ओडिशा के अंगुल जिले के सुबरनापुर गांव में 14 साल का एक बच्चा कथिततौर पर 'मानवबलि' की भेट चढ़ गया है।

Odisha: 14-year-old boy killed in 'human sacrifice', police arrested 4 people, know the whole matter | ओडिशा: 'मानव बलि' में गई 14 साल के लड़के की जान, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

ओडिशा: 'मानव बलि' में गई 14 साल के लड़के की जान, पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Highlightsओडिशा के अंगुल जिले में 14 साल के बच्चे की दी गई कथित 'मानवबलि'पुलिस ने मानवबलि के शक में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनसे लगातार पूछताछ हो रही हैआरोपियों ने पूछताछ में नरबलि की बाक कबूल नहीं की लेकिन उससे इनकार भी नहीं किया है

अंगुल: ओडिशा में कथित नरबलि का एक भयावह मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अंगुल जिले के सुबरनापुर गांव में 14 वर्षीय एक बच्चा 'मानवबलि' की भेट चढ़ गया है। इस संबंध में अंगुल पुलिस की ओर से दी गई सूचना के अनुसार मृत बच्चे का नाम संचित बिस्वाल है।

बताया जा रहा है कि अथमल्लिक पुलिस ने घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपियों में कथित मुख्य साजिशकर्ता गीतांजलि बाग और उनके तीन बेटे दिव्यरंजन बाग, सौम्यरंजन बाग और ज्योतिरंजन बाग शामिल हैं।

समाचार वेबसाइट द न्यू इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार घटना जिस अथमल्लिक इलाके में हुई है, वहां के एसडीपीओ बी कौनर ने बच्चे की हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान नरबलि वाले एंगल की न तो पुष्टि की और न ही उन्होंने इससे इनकार किया है।

एसडीपीओ कौनर ने कहा, “हमने चारों आरोपियों से पूछताछ की है लेकिन अभी तक मतृक संचित की जघन्य हत्या के पीछे के मकसद साफ नहीं हो सका है। पूछताछ करने पर उनके द्वारा मानव बलि की कोई पुष्टि तो नहीं हुई लेकिन आरोपियों से मिले संकेत मानवबलि को लेकर पुख्ता संदेह रखने के लिए पर्याप्त हैं।”

पुलिस ने कहा कि मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है और पोस्टमार्टम के बाद मिलने वाले फोरेंसिक परीक्षण रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वो इस केस में जांच को आगे बढ़ाने के लिए अदालत से सभी आरोपियों की रिमांड मांगेगी।

इस बीच मृतक संचित के माता-पिता और रिश्तेदारों ने स्पष्ट आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा संचित की बलि दी गई क्योंकि पोस्टमॉर्टम के दौरान उसके शरीर के कुछ अंग गायब पाये गये हैं।

वहीं इस घटना के विषय में अंगुल भाजपा अध्यक्ष दिलेश्वर प्रधान ने भी सोमवार की सुबह में सुबरनापुर गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और संचित की मौत पर शोक व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने इस जघन्य हत्या के लिए पुलिस प्रशासन की बेहद कड़े शब्दों में आलोचना की।

Web Title: Odisha: 14-year-old boy killed in 'human sacrifice', police arrested 4 people, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे