North 24 Parganas Crime News: ईंट भट्टे की चिमनी पर बड़ा हादसा, चार मजदूरों की मौत, तीन अस्पताल में, मरने वाले में दो उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निवासी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2023 11:44 IST2023-12-14T11:42:57+5:302023-12-14T11:44:49+5:30

North 24 Parganas Crime News: पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को बशीरहाट के धल्टिटाह गांव में एक साल से बंद पड़े ईंट भट्टे को फिर से शुरू करने के दौरान हुई।

North 24 Parganas Crime News Major accident on the chimney of brick kiln, four laborers died, three in hospital, two of the dead were residents of Faizabad, Uttar Pradesh | North 24 Parganas Crime News: ईंट भट्टे की चिमनी पर बड़ा हादसा, चार मजदूरों की मौत, तीन अस्पताल में, मरने वाले में दो उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निवासी

सांकेतिक फोटो

Highlightsकोलकाता के आरजी कार अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।फैजाबाद निवासी जेठूराम और राकेश कुमार तथा स्थानीय निवासी हफीजुल मंडल के रूप में की गई है।चिमनी ढहने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

North 24 Parganas Crime News: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक ईंट भट्टे की चिमनी ढह जाने से कम से कम चार मजदूरों की मौत हो गई और तीन मजदूर घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम को बशीरहाट के धल्टिटाह गांव में एक साल से बंद पड़े ईंट भट्टे को फिर से शुरू करने के दौरान हुई।

बशीरहाट के एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा, "चार लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है और तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।" इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दो लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो शव मलबे के नीचे पाए गए। सभी ईंट भट्टे के मजदूर थे।’’

अधिकारी ने कहा, "दो मजदूरों का बशीरहाट अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि तीसरे मजदूर की हालत गंभीर है, उसे कोलकाता के आरजी कार अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।" अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निवासी जेठूराम और राकेश कुमार तथा स्थानीय निवासी हफीजुल मंडल के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि चौथे व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने कहा कि चिमनी ढहने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जाएगी।

Web Title: North 24 Parganas Crime News Major accident on the chimney of brick kiln, four laborers died, three in hospital, two of the dead were residents of Faizabad, Uttar Pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे