Noida Police Fraud: ऑफिस नहीं आना है, वर्क फ्रॉम होम रहकर लाखों कमाएं, साइबर ठगों ने 2054464 रुपये का लगाया 'चूना'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 19, 2024 11:52 IST2024-06-19T11:51:19+5:302024-06-19T11:52:12+5:30

Noida Police Fraud: अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Noida Police Fraud No need come to office earn lakhs work from home cyber thugs defrauded of Rs 2054464 | Noida Police Fraud: ऑफिस नहीं आना है, वर्क फ्रॉम होम रहकर लाखों कमाएं, साइबर ठगों ने 2054464 रुपये का लगाया 'चूना'

सांकेतिक फोटो

Highlightsबड़ा निवेश कर अधिक कमाने का झांसा दिया गया और 50 हजार रुपये की रकम निवेश की।आरोपियों ने पांच लाख रुपये और निवेश करने के बाद ही पैसे वापस मिलने की बात कही।ठगों ने कई बार में उनसे 20 लाख 54 हजार 464 रुपये जमा करा लिए।

Noida Police Fraud: घर बैठे काम करके लाखों रुपये कमाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से कथित रूप से 20,54,464 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर अपराध थाने में की है। सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) विवेक रंजन राय ने बताया कि शिकायत में ग्रेटर नोएडा निवासी संदीप कुमार ने बताया कि बीते दिनों उनके मोबाइल पर एक संदेश आया जिसमें घर बैठे काम कर लाखों रुपये प्रतिमाह कमाने की बात कही गई। शिकायत के अनुसार उन्हें ‘गूगल मैप’ पर होटलों की रेटिंग कर पैसे कमाने की बात कही गई और शुरुआत में इस काम के लिए पैसे भी दिए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बाद बड़ा निवेश कर अधिक कमाने का झांसा दिया गया और उन्होंने 50 हजार रुपये की रकम निवेश की।

शिकायत में दावा किया गया है कि जब पीड़ित ने लाभ समेत अपनी रकम निकालनी चाही तो आरोपियों ने पांच लाख रुपये और निवेश करने के बाद ही पैसे वापस मिलने की बात कही। पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसके बाद ठगों ने कई बार में उनसे 20 लाख 54 हजार 464 रुपये जमा करा लिए।

उन्होंने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Web Title: Noida Police Fraud No need come to office earn lakhs work from home cyber thugs defrauded of Rs 2054464

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे