नोएडाः 4 अप्रैल को ‘वेज बिरियानी’ का ऑनलाइन ऑर्डर किया, ‘नन वेज बिरियानी’ दिया, युवती का आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2025 18:27 IST2025-04-07T18:26:14+5:302025-04-07T18:27:40+5:30

युवती छाया शर्मा का कहना है कि नवरात्रि के मौके पर प्रसिद्ध ‘फूड डिलीवरी ऐप-- स्विगी’ से उसने लखनऊ कवाब परांठा रेस्तरां से ‘वेज बिरयानी’ ऑर्डर की थी लेकिन उसे ‘चिकन बिरयानी’ का पैकेट पकड़ा दिया गया।

Noida On April 4 ordered 'veg vegetarian biriyani online but given non-vegetarian biriyani alleges woman uttar pradesh | नोएडाः 4 अप्रैल को ‘वेज बिरियानी’ का ऑनलाइन ऑर्डर किया, ‘नन वेज बिरियानी’ दिया, युवती का आरोप

file photo

Highlightsशुद्ध शाकाहारी है और उसने गलती से एक-दो कौर खा लिया, ऐसे में उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस संबंधित रेस्तरां के कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले में थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नोएडाः नोएडा के बिसरख थानाक्षेत्र की एक युवती ने आरोप लगाया है कि उसने चार अप्रैल को ‘वेज (शाकाहारी) बिरियानी’ का ऑनलाइन ऑर्डर किया था लेकिन उसे ‘नन वेज (मांसाहारी) बिरियानी’ दे दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। युवती छाया शर्मा का कहना है कि नवरात्रि के मौके पर प्रसिद्ध ‘फूड डिलीवरी ऐप-- स्विगी’ से उसने लखनऊ कवाब परांठा रेस्तरां से ‘वेज बिरयानी’ ऑर्डर की थी लेकिन उसे ‘चिकन बिरयानी’ का पैकेट पकड़ा दिया गया। युवती ने कहा कि उसने जैसे ही बिरयानी खाई तो उसे शक हुआ तथा उसने जब पड़ताल की तो उसे पता चला कि उसके यहां भेजे गयी ‘बिरियानी’ ‘वेज’ नहीं है बल्कि वह ‘चिकन बिरयानी’ है। छाया ने कहा कि वह शुद्ध शाकाहारी है और उसने गलती से एक-दो कौर खा लिया, ऐसे में उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

युवती ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी-मध्य नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस संबंधित रेस्तरां के कर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। रेस्तरां के मालिक राहुल ने बताया कि वह फिलहाल देहरादून में हैं।

राहुल ने कहा कि उनके यहां ‘वेज बिरयानी’ नहीं बनती, उनके यहां ‘चिकन बिरयानी’ और ‘नॉनवेज बिरयानी’ ही बनती हैं। राहुल ने कहा,‘‘ हम अपने स्तर से मामले की जांच कर रहे हैं कि गलती कैसे हुई।’’ वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम भी रेस्तरां पहुंची। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉक्टर ओमपाल सिंह ने रेस्तरां से नमूना लिया और जांच पूरी होने तक उसे (रेस्तरां को) सील कर दिया। इस मामले में थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Noida On April 4 ordered 'veg vegetarian biriyani online but given non-vegetarian biriyani alleges woman uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे