नोएडाः नाइट्रोजन गैस का मास्क मुंह पर लगा आत्महत्या की, बेरोजगारी और कर्ज से परेशान, जानें सुसाइड नोट में क्या लिखा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 18, 2021 02:49 PM2021-06-18T14:49:12+5:302021-06-18T14:50:44+5:30

घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि वह पहले रिलायंस जिओ कंपनी में काम करता था। पांच माह पूर्व उसकी नौकरी छूट गई, जिसकी वजह से उसे आर्थिक तंगी थी।

Noida Nitrogen gas mask put face committed suicide Troubled unemployment and debt written suicide note up | नोएडाः नाइट्रोजन गैस का मास्क मुंह पर लगा आत्महत्या की, बेरोजगारी और कर्ज से परेशान, जानें सुसाइड नोट में क्या लिखा

मृतक के परिजन किसी खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो उसकी जांच की जाएगी। 

Highlightsपत्नी ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया और इस प्रक्रिया में भी काफी खर्च हुआ।सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके ऊपर पांच लाख रुपए से ज्यादा का कर्जा है।वर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने मरने का यह तरीका इंटरनेट में देखा था।

नोएडाः कर्ज तथा बेरोजगारी से परेशान एक युवक ने कथित तौर पर नाइट्रोजन गैस का मास्क मुंह पर लगाकर आत्महत्या कर ली।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले राकेश दास (32) ने सेक्टर 12 स्थित एक होटल में बीती रात कमरा बुक कराया था और देर रात को पुलिस को उसकी मौत की सूचना मिली। वर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दास ने एक गैस सिलेंडर के माध्यम से मुंह पर मास्क लगाया हुआ था और उससे गैस मुंह में जा रही थी।

नाइट्रोजन गैस शरीर में जाने की वजह से उसकी मौत हुई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि वह पहले रिलायंस जिओ कंपनी में काम करता था। पांच माह पूर्व उसकी नौकरी छूट गई, जिसकी वजह से उसे आर्थिक तंगी थी। उसकी पत्नी ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया और इस प्रक्रिया में भी काफी खर्च हुआ।

सुसाइड नोट में लिखा है कि उसके ऊपर पांच लाख रुपए से ज्यादा का कर्जा है। उसने एक कंपनी में बृहस्पतिवार को ही नौकरी शुरू की थी, लेकिन वह नौकरी उसके स्तर की नहीं थी। अतः एक डिलीवरी देने के बाद वह काम पर नहीं गया तथा सेक्टर-12 स्थित एक होटल में उसने कमरा बुक करा लिया।

वर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट में लिखा है कि उसने मरने का यह तरीका इंटरनेट में देखा था। उसने अपने परिवार के लोगों से माफी भी मांगी है। दास का छह वर्ष का एक बच्चा है, जबकि दो माह पहले दूसरा बच्चा पैदा हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अगर मृतक के परिजन किसी खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो उसकी जांच की जाएगी। 

Web Title: Noida Nitrogen gas mask put face committed suicide Troubled unemployment and debt written suicide note up

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे