नोएडाः अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की मौत, जानें क्या है आखिर मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 15, 2022 05:53 PM2022-06-15T17:53:00+5:302022-06-15T17:54:21+5:30

युवक संगीत कुमार (29) मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था कि तभी एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते उसे टक्कर मार दिया।

Noida 9 people died accident uttar pradesh police hang suicide bike road hadsa | नोएडाः अलग-अलग हादसों में 9 लोगों की मौत, जानें क्या है आखिर मामला

थाना जबलपुर भारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Highlightsमोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी और पुलिस मामले की जांच कर रही है।मणिपुर के श्रमिक पा मिलेनियम थांग की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।दो लोगों ने कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली।

नोएडाःउत्तर प्रदेश के नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के तिलपता गोल चक्कर के पास बुधवार की सुबह सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार की सुबह को एक युवक संगीत कुमार (29) मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था कि तभी एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते उसे टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी और बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि थाना फेस- 2 क्षेत्र के सेक्टर 80 में रहने वाले दशरथ (36) नामक व्यक्ति की आज सुबह को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर के दो रेलवे स्टेशन पर दो लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया है।

प्रवक्ता ने बताया कि एक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है जबकि एक व्यक्ति की पहचान संजू (33) के रूप में की गयी है । मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र में स्थित मोबाइल फोन बनाने वाली चाइनीज कंपनी ओप्पो में काम करने वाले मणिपुर के श्रमिक पा मिलेनियम थांग की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।

इधर एक अन्य घटना में थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में रिश्तेदारी में बागपत जिले के 70 वर्षीय व्यक्ति भेरू की सीढ़ियों से गिरने के कारण मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जनपद में अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों ने कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान सुरजीत तथा साहिल के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि जेवर थाना क्षेत्र में रहने वाली मीना (24) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। थाना जेवर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका सिरसा माचलपुर गांव की रहने वाली थी। थाना जबलपुर भारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Noida 9 people died accident uttar pradesh police hang suicide bike road hadsa

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे