टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की टीम ने झारखंड के चतरा जिले में की छापेमारी, कई अहम दस्तावेज बरामद

By एस पी सिन्हा | Published: May 20, 2022 08:27 PM2022-05-20T20:27:24+5:302022-05-20T20:28:20+5:30

एनआईए की टीम छापेमारी के दौरान दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। टीम ने छापेमारी के दौरान जमीन के कागजात समेत अन्य दस्तावेजों को जब्त किया है। 

NIA conducts raids in Chatra jharkhand over terror funding case | टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की टीम ने झारखंड के चतरा जिले में की छापेमारी, कई अहम दस्तावेज बरामद

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की टीम ने झारखंड के चतरा जिले में की छापेमारी, कई अहम दस्तावेज बरामद

Highlightsचतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में एक साथ छह स्थानों पर छापेमारीएनआईए की टीम ने अलग-अलग ग्रुप बनाकर एक साथ की रेड

रांची: झारखंड में टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए की टीम ने आज चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में एक साथ छह स्थानों पर छापेमारी की है। कोयलांचल से सटे बिलारी गांव में बबलू मुंडा, जानकी महतो, बेंती जराटोंगरी गांव में नागेश्वर गंझू, बरमसी गांव में रोहण गंझू, पाहनटोंगरी गांव में महेंद्र गंझू समेत आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी एनआईए की टीम ने अलग-अलग ग्रुप बना कर एक साथ की। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों गिरफ्तार हुए टीपीसी के सब जोनल कमांडर भीखन गंझू ने पुलिस और एनआईए को दिए बयान के बाद टेरर फंडिंग को लेकर छापेमारी की जा रही है। इस छापेमारी में एनआईए के 30 से अधिक अधिकारी शामिल थे। एनआईए की टीम छापेमारी के दौरान दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। टीम ने छापेमारी के दौरान जमीन के कागजात समेत अन्य दस्तावेजों को जब्त किया है। 

इसकी जांच की जा रही है। उनके द्वारा भी इस मामले को लेकर सभी बिन्दुओं पर नजर रखी जा रही है। जानकारी के अनुसार टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में एनआईए की टीम रेड करने सुबह 5 बजे चतरा के पिपरवार पहुंची। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले नक्सली संगठन जेएसपीसी का जोनल कमांडर भिखन गंझू गिरफ्तार हुआ था। इसमें उसने बयान दिया था। इसी आधार पर एनआईए रेड कर रही है।

एनआईए की छापेमारी से पूरे पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है। छापेमारी के दौरान चारों तरफ पुलिस को देखते हुए गांव के लोग अपने अपने घरों में दुबक गए। गांव के लोगों से पूछने पर कोई भी व्यक्ति कुछ नहीं बता रहा था।

Web Title: NIA conducts raids in Chatra jharkhand over terror funding case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे