जन्म लेने के तुरंत ही बाद नर्स के हाथों से फिसल गया नवजात, मौके पर ही हो गई मौत, माता-पिता का आरोप-अस्पताल ने बताया मृत हुआ था बच्चा पैदा

By आजाद खान | Published: April 27, 2022 11:18 AM2022-04-27T11:18:38+5:302022-04-27T11:21:50+5:30

पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में यह साबित हुआ कि बच्चे की मौत सिर पर चोट लगने से हुई है।

newborn slipped from nurse hands died on spot parents alleged hospital told that child was born dead in Malhaur locality Chinhat lucknow up | जन्म लेने के तुरंत ही बाद नर्स के हाथों से फिसल गया नवजात, मौके पर ही हो गई मौत, माता-पिता का आरोप-अस्पताल ने बताया मृत हुआ था बच्चा पैदा

जन्म लेने के तुरंत ही बाद नर्स के हाथों से फिसल गया नवजात, मौके पर ही हो गई मौत, माता-पिता का आरोप-अस्पताल ने बताया मृत हुआ था बच्चा पैदा

Highlightsलखनऊ के एक निजी अस्पताल में एक नवजात के मरने की खबर सामने आई है। बच्चे की मौत के बाद अस्पताल पर झूठी कहानी बनाने का भी आरोप लगा है।मामले में पुलिस ने अस्पताल के स्टाफ पर केस दर्ज किया है।

लखनऊ: एक निजी अस्पताल के नर्स द्वारा की गई लापरवाही के कारण नवजात की मौत का मामला सामने आया है। यह घटना लखनऊ में चिनहट स्थित एक निजी अस्पताल में घटी है। नवजात के माता पिता ने अस्पताल पर यह आरोप लगाया है कि वे इस मामले को छिपा रहे हैं। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज किया गया है। बताया जा रहा कि नवजात के जन्म लेने के बाद वहां मौजूद नर्स ने बच्चे को बिना किसी तौलिए के ऐसी ही उठा ली थी। मृत नवजात के पिता ने बताया कि जिस वक्त नर्स ने बच्चे को उठाया वह स्लिप खाकर नीचे गिर गया था जिस के बाद उसकी मौत हो गई थी। बच्चे की मां ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद उसे मुंह बंद करने की अस्पताल द्वारा धमकी भी दी गई थी। 

क्या है पूरा मामला

मृत बच्चे के पिता जीवन राजपूत ने बताया कि जब उसकी पत्नी के पेट में दर्द होने लगा तो उसने उसे चिनहट स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। भर्ती के बाद उसकी पत्नी को एक जिंदा बच्चा पैदा हुआ था जिसे उसके पत्नी ने देखा था। राजपूत की पत्नी ने उसे बताया कि उसकी डिलेवरी नार्मल हुई थी और उसे स्वस्थ बच्चा पैदा हुआ है। उसकी पत्नी ने यह भी बताया कि जब बच्चा पैदा हुआ तो वहां मौजूद नर्स ने नवजात को बिना किसी तौलिए के खाली बदन उठा ली थी जो उसकी हाथों से स्लिप खाकर नीचे गिर गया था। इस घटना को देख वह चिल्लाकर रोने लगी थी तभी नर्स और अस्पताल के और स्टाफ ने महिला को चुप्प रहने को कहा था। राजपूत ने यह भी आरोप लगाया है कि इस घटना के बाद अस्पताल के स्टाफ ने एक झूठी कहानी बनाई थी और कहा था कि बच्चा अभी भी जिंदा है। 

सिर पर चोट लगने से बच्चे की हुई मौत

मामले में बोलते हुए जांच अधिकारी अभिषेक पांडे ने बताया कि पुलिस ने लाश कब्जे में ले लिया था और उसका पोस्टमॉर्टम किया गया था। पोस्टमॉर्टम में यह साफ हुआ कि बच्चे की मौत सिर पर चोट लगने से हुई है। द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, यह घटना 19 अप्रैल को घटी है लेकिन मीडिया को इसकी जानकारी मंगलवार को हुई है। इस पर बोलते हुए पूर्वी क्षेत्र के एडीसीपी कासिम आबिदी ने कहा है कि अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही से मौत, आपराधिक धमकी और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं मृत बच्चे के पिता का कहना है कि इस घटना के बाद उसकी मां की हालत ठीक नहीं है और वह सदमे में है जिसका अलग से इलाज चल रहा है। 
 

Web Title: newborn slipped from nurse hands died on spot parents alleged hospital told that child was born dead in Malhaur locality Chinhat lucknow up

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे