नई दिल्लीः तेज आवाज में संगीत बजाने पर झगड़ा?, पड़ोसी पीयूष और कपिल तिवारी ने धर्मेंद्र को मार डाला, अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2025 13:11 IST2025-01-03T13:09:20+5:302025-01-03T13:11:00+5:30

New Delhi: पड़ोसियों पीयूष तिवारी (21) और कपिल तिवारी (26) के साथ तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर झगड़ा हुआ था।

New Delhi Fight over playing loud music Neighbors Piyush and Kapil Tiwari killed Dharmendra, arrested | नई दिल्लीः तेज आवाज में संगीत बजाने पर झगड़ा?, पड़ोसी पीयूष और कपिल तिवारी ने धर्मेंद्र को मार डाला, अरेस्ट

सांकेतिक फोटो

Highlightsधर्मेंद्र और भाई ने तेज आवाज में संगीत बजाने पर आपत्ति जताई थी।आरोपी भाइयों के साथ बहस शुरू हो गयी। आरोपियों ने धर्मेंद्र और उसके भाई पर हमला कर दिया।

New Delhi: दक्षिणी दिल्ली में तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोसियों के बीच झड़प हो गई, जिसमें 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार और बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात रोहिणी में हुई। रात 1:08 बजे पीसीआर को कॉल आयी जिसमें पड़ोसियों के बीच झगड़े की सूचना दी गई। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर पता चला कि पीड़ित धर्मेंद्र का अपने पड़ोसियों पीयूष तिवारी (21) और कपिल तिवारी (26) के साथ तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर झगड़ा हुआ था।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि धर्मेंद्र और उसके भाई ने तेज आवाज में संगीत बजाने पर आपत्ति जताई थी जिसपर आरोपी भाइयों के साथ बहस शुरू हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह बहस हिंसक हो गई और आरोपियों ने धर्मेंद्र और उसके भाई पर हमला कर दिया।

धर्मेंद्र को बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।" उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है। 

बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूटी

नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूट ली। पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। ऋतुराज ने बीती रात थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी मां हिना देवी (65) गैलेक्सी डायमंड प्लाजा मॉल में घूमने गई थी।

वह माल से बाहर निकलकर कार में बैठने जा रही थी, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। शिकायतकर्ता के अनुसार उनकी मां ने शोर मचाया लेकिन बदमाश मौके से भाग गए। इस बाबत थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Web Title: New Delhi Fight over playing loud music Neighbors Piyush and Kapil Tiwari killed Dharmendra, arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे