NEET UG 2025: कोटा में फिर छात्र ने किया सुसाइड, नीट परीक्षा के ठीक एक दिन पहले लगाई फांसी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 4, 2025 11:38 IST2025-05-04T11:36:32+5:302025-05-04T11:38:20+5:30

NEET UG 2025: छात्र को रविवार को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होने वाली NEET-UG परीक्षा देनी थी।

NEET aspirant commits suicide in Kota day before exam NEET UG 2025 | NEET UG 2025: कोटा में फिर छात्र ने किया सुसाइड, नीट परीक्षा के ठीक एक दिन पहले लगाई फांसी

NEET UG 2025: कोटा में फिर छात्र ने किया सुसाइड, नीट परीक्षा के ठीक एक दिन पहले लगाई फांसी

NEET UG 2025:  राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की एक परीक्षार्थी ने रविवार को होने वाली इस परीक्षा से एक दिन पहले पार्श्वनाथ इलाके में स्थित अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। कुन्हाड़ी पुलिस थाने के मंडल निरीक्षक अरविंद भारद्वाज ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि छात्रा की उम्र 18 साल से कम थी और वह मध्य प्रदेश के श्योपुर की रहने वाली थी।

उन्होंने छात्रा का नाम बताने से इनकार कर दिया। वह अपने माता-पिता के साथ पिछले कई साल से कोटा में रह रही थी और एक कोचिंग संस्थान में नीट-यूजी की तैयारी कर रही थी। छात्रा को रविवार को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होने वाली नीट-यूजी की परीक्षा देनी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा ने शनिवार शाम को अपने कमरे में दुपट्टे का फंदा बनाकर लोहे की ग्रिल से फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि घटना के समय परिवार के सदस्य कथित तौर पर घर पर ही थे और उन्हें छात्रा रात करीब नौ बजे मृत मिली। अधिकारी ने बताया कि छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोटा में कोचिंग कर रहे किसी छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने का यह इस साल जनवरी से 14वां मामला है। पिछले साल कोटा में कोचिंग करने वाले छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने के कुल 17 मामले सामने आए थे। 

Web Title: NEET aspirant commits suicide in Kota day before exam NEET UG 2025

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे