Nagpur Railway Station: आजाद हिंद एक्सप्रेस से 3.2 किलो सोना जब्त, कीमत 2 करोड़ रुपए, युवक अरेस्ट, बांग्लादेश से लाया था और मुंबई ज्वेलर तक पहुंचाना था...
By फहीम ख़ान | Updated: January 23, 2024 14:20 IST2024-01-23T13:56:28+5:302024-01-23T14:20:03+5:30
Nagpur Railway Station: जब्त सोने की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई गई है. सोना तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

Nagpur Railway Station: आजाद हिंद एक्सप्रेस से 3.2 किलो सोना जब्त, कीमत 2 करोड़ रुपए, युवक अरेस्ट, बांग्लादेश से लाया था और मुंबई ज्वेलर तक पहुंचाना था...
Nagpur Railway Station: रेलवे सुरक्षा बल व राजस्व खुफिया निदेशालय ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर आजाद हिंद एक्सप्रेस से करीब 3 किलो 200 ग्राम सोना जब्त किया है. मामला 17 जनवरी का है. जब्त सोने की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई गई है. सोना तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
डीआरआई की जांच टीम इनके आकाओं को ढूंढ रही हैं. युवक से कड़ाई से पूछताछ जारी है. मिली जानकारी के अनुसार, डीआरआई की टीमों को गुप्त सूचना मिलने के बाद नागपुर रेलवे स्टेशन पर आजाद हिंद एक्सप्रेस से उतरे एक युवक से पूछताछ की गई. जांच दौरान उसके पास से करीबन 3 किलो 200 ग्राम सोना बरामद किया गया. इसकी कीमत 2 करोड़ रुपए आंकी गई है. टीम ने युवक से जब इस बारे में पूछताछ की तो उसने टालमटोल भरे जवाब दिए.
मुंबई पहुंचाया जा रहा था सोना
जानकारी मिली है कि संबंधित युवक 2 करोड़ रुपए का यह सोना लेकर बांग्लादेश से कोलकाता पहुंचा था. वहां से वह नागपुर आया और नागपुर में उतरने के बाद यहां से वह सोना लेकर सीधे मुंबई जाने वाला था. जानकारी यह भी मिली है कि युवक यह सोना मुंबई के किसी ज्वेलर को देने वाला था.
हब बनता जा रहा है नागपुर
इस मामले में युवक को सोने की डिलीवरी मुंबई में देनी थी. डीआरआई युवक से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पिछले कुछ महीनों से नागपुर सोना तस्करी का हब बनता जा रहा है. हाल के दिनों में आजाद हिंद एक्सप्रेस में ही दो आरोपियों को सोने की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था.
पुलिस उनके आका को खोजती रही. वे दोनों आरोपी महाराष्ट्र के थे. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व में टॉवेल में लपेटकर सोने की तस्करी किए जाने के मामले भी उजागर हो चुके है. रेलवे स्टेशन के साथ ही एयरपोर्ट पर भी तस्करी का सोना पकड़ा जा चुका है.