शादी का झांसा देकर युवतियों से रेप, फेसबुक-वैवाहिक साइट पर हुई थी पहचान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 5, 2021 09:05 PM2021-04-05T21:05:56+5:302021-04-05T21:06:45+5:30

नागपुरः सदर और हुड़केश्वर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. 21 वर्षीय युवती के माता-पिता की मृत्यु हो गई है. वह बहन के साथ रहती है. बहन उसकी शादी करने की तैयारी में थी.

nagpur police Rape women pretending married identified Facebook-matrimonial site | शादी का झांसा देकर युवतियों से रेप, फेसबुक-वैवाहिक साइट पर हुई थी पहचान

युवती की शिकायत पर सदर पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है.

Highlightsयुवती का बायोडाटा शादी डॉट कॉम पर अपलोड किया था. अमरावती निवासी 23 वर्षीय प्रथमेश सुरेंद्र सोहले ने युवती से शादी डॉट कॉम पर संपर्क किया.प्रथमेश 18 जनवरी से 15 फरवरी के दौरान युवती से मिलने के लिए नागपुर आया.

नागपुरः फेसबुक और वैवाहिक साइट पर हुई पहचान के बाद शादी का झांसा देकर दो युवतियों को बलात्कार का शिकार बनाए जाने की वारदात सामने आई है.

सदर और हुड़केश्वर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. 21 वर्षीय युवती के माता-पिता की मृत्यु हो गई है. वह बहन के साथ रहती है. बहन उसकी शादी करने की तैयारी में थी. इस वजह से युवती का बायोडाटा शादी डॉट कॉम पर अपलोड किया था. तिवसा, अमरावती निवासी 23 वर्षीय प्रथमेश सुरेंद्र सोहले ने युवती से शादी डॉट कॉम पर संपर्क किया.

उसने युवती को शादी का झांसा दिया. प्रथमेश 18 जनवरी से 15 फरवरी के दौरान युवती से मिलने के लिए नागपुर आया. घुमाने के बहाने सदर के होटल और लॉज में ले गया. वहां शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद शादी से इनकार कर दिया. युवती की शिकायत पर सदर पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज किया है.

दूसरी वारदात की पीडि़त 20 वर्षीय युवती हुड़केश्वर में रहती है. उससे विक्रम बोंद्रे (21) सिल्ली, तिरोड़ा, गोंदिया ने फेसबुक पर मित्रता की. विक्रम युवती से मिलने के लिए नागपुर आने लगा. उसने युवती से शादी करने का वादा किया. 30 मार्च को विक्रम अपने मौसेरे भाई अतुल के साथ नागपुर आया. मां और बहन से मिलाने का झांसा देकर युवती को बाइक से तिरोड़ा ले गया.

वहां पहुंचने पर घर की बजाय लॉज पर ले गया. वहां युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाए. युवती को झांसा देने के लिए दो-तीन मित्रों को बुलाकर शादी का नाटक रचा. इसके बाद युवती को मानेवाड़ा चौक पर छोड़कर लौट गया. इसी बीच युवती के लापता होने से परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

युवती के लौटने पर सच्चाई का पता चला. उन्होंने विक्रम से संपर्क किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. इसके बाद हुड़केश्वर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने अपहरण तथा बलात्कार का मामला दर्ज किया है. युवती के माता-पिता सब्जी बेचते हैं. परिवार में पांच बहनें हैं. घर की आर्थिक स्थिति के चलते युवती शादी के झांसे में आ गई थी.

Web Title: nagpur police Rape women pretending married identified Facebook-matrimonial site

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे