युवती से फेसबुक पर दोस्ती कर रेप, आहत पिता ने की खुदकुशी, आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर 4 लाख हड़पे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 4, 2021 21:13 IST2021-03-04T21:12:46+5:302021-03-04T21:13:53+5:30
नागपुर पुलिस ने हरकत में आकर बलात्कार तथा खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी तरुण ज्ञानेश्वर येणुरकर (22) काटोल है.

तरुण ने अपनी एक मंत्री से पहचान होने का झांसा दिया. उसने अपने परिजन भी पुलिस विभाग में होने का बताया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नागपुरःपुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रही युवती को फेसबुक फ्रेंड ने हवस का शिकार बनाया है. आरोपी ने युवती को उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चार लाख रुपए हजम कर लिए जिससे आहत होकर युवती के पिता को खुदकुशी करनी पड़ी है.
इसके बाद पुलिस ने हरकत में आकर बलात्कार तथा खुदकुशी के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी तरुण ज्ञानेश्वर येणुरकर (22) काटोल है. पीड़ित 20 वर्षीय युवती और तरुण पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे. फेसबुक पर दोनों की पहचान हुई.
युवती रेशिमबाग मैदान पर योगा क्लास और व्यायाम के लिए जाती है. तरुण भी यहां आने लगा. इस वजह से दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. तरुण ने अपनी एक मंत्री से पहचान होने का झांसा दिया. उसने अपने परिजन भी पुलिस विभाग में होने का बताया. उसने युवती को आसानी से भर्ती कराने में मदद करने को कहा.
सूत्रों के अनुसार तरुण ने युवती को बताया कि मेडिकल जांच के दौरान उम्मीदवार के शरीर पर कोई भी दाग होने पर उसे भर्ती के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाता हैै. उसने युवती को अपने निर्वस्त्र फोटो निकाल कर भेजने को कहा. प्रेम संबंध होने से युवती ने उसे फोटो भेज दिया.
इसमें स्पष्ट नहीं होने का बताते हुए तरुण ने वीडिया बनाकर भेजने को कहा. युवती ने वीडियो भी बना दिया. इसके बाद से वह युवती को ब्लैकमेल करने लगा. वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हुड़केश्वर के एक मकान में यौन शोषण करने लगा.